क्राइम कंट्रोल को आठ दारोगाओं की तैनाती में फेरबदल

एसपी अभिषेक सिंह ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए एक बार फिर आठ दारोगाओं की तैनाती में फेरबदल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:47 PM (IST)
क्राइम कंट्रोल को आठ दारोगाओं की तैनाती में फेरबदल
क्राइम कंट्रोल को आठ दारोगाओं की तैनाती में फेरबदल

बागपत, जेएनएन। एसपी अभिषेक सिंह ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए एक बार फिर आठ दारोगाओं की तैनाती में फेरबदल किया गया।

डौला चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह को सिघावली अहीर थाने का एसएसआइ, रटौल चौकी प्रभारी योगेश गिरि को डौला चौकी प्रभारी, चांदीनगर थाने के एसआइ अनूप सिंह को रटौल चौकी प्रभारी बनाए हैं। मलकपुर चौकी प्रभारी एसआइ सुनील कुमार को बागपत कोतवाली भेजा तथा पुलिस लाइन से एसआइ मंजीत सिंह को मलकपुर चौकी प्रभारी बनाए हैं। सिघावली अहीर थाने के एसआइ यशपाल सिंह को छपरौली थाना, बालैनी थाने के एसआइ योगेश कुमार को रमाला थाना और छपरौली थाने के एसआइ राकेश यादव को बालैनी थाना भेजा गया। हवा की सेहत खराब

तीखी धूप निकलने से अब लोगों को पसीना आने लगा है। न्यूनतम तापमान 13 तथा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहा है। हवा की सेहत सुधरने का नाम नहीं ले रही। रविवार को बागपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 202 रहा जो सामान्य से दोगुना है। यानी वायु की प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मनरेगा घोटाले पर होगी कार्रवाई

ग्राम्य विकास आयुक्त ने सीडीओ को लिखे पत्र में कहा कि मनरेगा सोशल आडिट में जो वित्तीय अनियमिता पकड़ में आई है, उसकी वसूली कराई जाए। कर्मियों और अधिकारियों को नोटिस जारी कर वसूली नहीं करने पर कार्रवाई करने की

चेतावनी देने का निर्देश दिया है। बता दें कि बागपत में 75 लाख रुपये की अनियमितता है। परियोजना अधिकारी हुब लाल ने कहा कि वसूली की कार्रवाई कराई जा रही है। आज से चलेगा अभियान

बाल विकास एवं पुष्टाहार के अपर निदेशक डा. अरविद कुमार चौरसिया ने डीपीओ को भेजे पात्र में कहा कि एक से 31 मार्च तक आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर बच्चों में होने वाले दिमागी बुखार से बचाव की जानकारी देने का काम करेंगी।

chat bot
आपका साथी