पुलिस ने माना, अलाव से लगी मकान में आग

पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि मकान में आग अलाव से लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:51 PM (IST)
पुलिस ने माना, अलाव से लगी मकान में आग
पुलिस ने माना, अलाव से लगी मकान में आग

बागपत, जेएनएन। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि मकान में आग अलाव से लगी है, हालांकि जांच जारी है। यदि किसी के पास घटना के संबंध में जानकारी है तो पुलिस को दे सकता है। उसका नाम व पता भी गोपनीय रखा जाएगा।

नगर की आयशा कालोनी में सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे नौशाद के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी थी। जिसमें झुलसने से नौशाद के बेटे समीर (12) की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा पत्नी शबनम व छोटा बेटा गुड्डू झुलस गया था। उनका इलाज चल रहा है। नौशाद ने पड़ोसी व्यक्ति तथा शबनम के भाई हैदर ने बहनोई नौशाद पर मकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस मामले में नौशाद समेत 15 लोगों के पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है। जिनके बयानों में विरोधाभास है। फायर सर्विस के स्टाफ से भी रिपोर्ट प्राप्त की गई। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि मकान में हादसा हुआ है। चारपाई के नीचे अलाव रखने से आग लगी है। हालांकि जांच जारी है। यदि किसी को इस बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को दे सकता है। फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजे सैंपल

आगजनी के बाद मकान से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास लखनऊ भेजा गया है। भाजपा सरकार में शोषण हुआ ज्यादा

रालोद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। ओमबीर ढाका ने कहा कि भाजपा सरकार में घोषणाएं तो खूब हुई, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ। नहरों की सफाई नहीं हुई, अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है, गन्ने का भुगतान नहीं हुआ, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बेसहारा गोवंशों से किसान परेशान हैं, महंगाई बेकाबू है। कालू कानून को थोपा जा रहा है। रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह ने अपने कार्यकाल में ढेरों काम कराएं है, जिसका लाभ आज भी किसानों को मिल रहा है। अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी