पुलिस स्मृति दिवस : शहीद पुलिसवालों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर गुरुवार को आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:31 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस : शहीद पुलिसवालों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस : शहीद पुलिसवालों को दी गई श्रद्धांजलि

बागपत, जेएनएन। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एसपी नीरज कुमार जादौन व एएसपी मनीष कुमार मिश्रा व समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसवालों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एसपी ने शहीद पुलिसवालों के त्याग, बलिदान पर प्रकाश डाला। बागपत में 22 पुलिसवालों का स्थानांतरण

एसपी नीरज कुमार जादौन ने 22 पुलिसवालों का और स्थानांतरण किया। इनमें यूपी -112 के 19 दारोगा भी शामिल हैं।

सिघावली अहीर थाने के एसएसआइ धर्मसिंह को बड़ौत कोतवाली, गोपनीय कार्यालय एएसपी में तैनात एसआइ सुनील कुमार को सीओ खेकड़ा कार्यालय, यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल विजय कुमार को गोपनीय कार्यालय एएसपी भेजा गया। यूपी डायल-112 के एसआइ परमाल सिंह, एसआइ कृष्ण कुमार, एसआइ मुकेश कुमार, एसआइ हरिद्वारी, एसआइ जगवीर सिंह को बागपत कोतवाली, एसआइ नरेंद्र को यातायात पुलिस, एसआइ मांगेराम व एसआइ चमन सिंह को चांदीनगर थाना, एसआइ ब्रहम सिंह को खेकड़ा थाना, एसआइ नेत्रपाल को दोघट थाना, एसआइ समरपाल को बालैनी थाना, एसआइ रविद्र को सिघावली अहीर थाना, एसआइ राकेश कुमार को छपरौली थाना, एसआइ शिव सिंह व एसआइ सत्यप्रकाश को बिनौली थाना, एसआइ सुभाष चंद्र को बड़ौत कोतवाली, एसआइ गंगाराम को महिला थाना व एसआइ सुधीर कुमार व एसआइ सुरेंद्र नाथ को रमाला थाना भेजा गया है। बीएसए को ज्ञापन दिया

उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर एसोसिएशन बागपत इकाई ने बीएसए ज्ञापन देकर मांग की है कि इस माह का वेतन चार नवंबर दीपावली के पर्व से पहले दिया जाए, क्योंकि यह सबसे बड़ा त्योहार है। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाकर दीपावली से पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हारून अली मनव्वर, अब्दुल वहाब, मोहम्मद अब्बास, समर अहमद, इरशाद अहमद, दिलबाग चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी