लाकडाउन लागू होते ही सड़कों पर उतरी पुलिस

कोरोना को हराने के लिए शुक्रवार की शाम आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:57 PM (IST)
लाकडाउन लागू होते ही सड़कों पर उतरी पुलिस
लाकडाउन लागू होते ही सड़कों पर उतरी पुलिस

बागपत, जेएनएन। कोरोना को हराने के लिए शुक्रवार की शाम आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक के साप्ताहिक लाकडाउन

लागू कर दिया गया है। लाकडाउन लगते ही सड़कों पर पुलिस उतर गई और आदत से मजबूर लोगों को दौड़ाया।

लाकडाउन लगते ही बागपत, खेकड़ा, बडौत, अग्रवाल मंडी टटीरी, टीकरी, दोघट व छपरौली तथा रटौल कस्बों के बाजारों, सड़कों तथा अधिकांश गांवों में मुख्य चौक-चौराहों पर सन्नाटा छा गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लाकडाउन का पालन कराने को सड़कों और गांवों का दौरा कर लोगों से कोरोना को हराने के लिए घरों के अंदर ही रहने की सख्त हिदायत दी।

पुलिस ने कोरोना के कहर से बेफिक्र घूम रहे लोगों की ढंग से खबर ली और आगे से लाकडाउन में घूमते

मिलने पर जेल की हवा खिलाने कली चेतावनी दी।

---------

दवाओं की होम डिलिवरी

-डीएम राज कमल यादव ने लाकडाउन लगाने के साथ ही बड़ौत नगर में सात मेडिकल स्टोर, बागपत में

दो मेडिकल स्टोर, छपरौली में आठ मेडिकल स्टोर, दोघट में एक मेडिकल स्टोर, अमीनगर सराय में एक

मेडिकल स्टोर, खेकड़ा में दो, दाहा, बिनौली, किशनपुर बराल और पुसार में एक-एक मेडिकल स्टोर को दवाओं की होम डिलवरी करने की अनुमति दी है।

--------

ये रहेंगे मुक्त

-छोटे-बड़ी औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों व मीडिया कर्मियों को अपने संस्थान के परिचय पत्र दिखाने पर आवाजाही की छूट दी गई। एडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि घरों तक दूध सप्लाई, ठेली पर सब्जी बेचने वालों को छूट दी गई है। मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य है।

-----------

भीड़ उमड़ने से उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

-शुक्रवार को लाकडाउन लगने से पहले बागपत समेत जिले के सभी कस्बों में ग्राहकों की दिनभर गजब भीड़ उमड़ी रही। ग्राहकों के जमकर खरीदारी करने से दुकादानदारों के चेहरे खिले नजर आए। अधिकांश

लोगों ने राशन, दवाईया, सब्जियां, फल और अन्य आवश्यक चीजें खरीदी। अधिकांश लोगों ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरुरी नहीं समझा वहीं कुछ चीजों के दामों में 10 से 50 फीसदी तक इजाफा हो गया जिसकी मार आम जन पर पड़ी।

chat bot
आपका साथी