मारपीट प्रकरण में गिरफ्तार न होने से रोष

शुक्रवार को एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष मनोहर सिह के नेतृत्व में आंदोलन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:09 PM (IST)
मारपीट प्रकरण में गिरफ्तार न होने से रोष
मारपीट प्रकरण में गिरफ्तार न होने से रोष

बागपत, जेएनएन। शुक्रवार को एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया और हमलावरों की जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना लगातार बढ़ रही है। पुलिस की लचर कार्रवाई के कारण हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द हमलावर गिरफ्तार नहीं किए गए तो कोतवाली का घेराव किया जाएगा।

इस संबंध में इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। निगम कर्मचारियों में अरुण, आरिफ चौहान, सन्नी, मूलचंद, प्रवेश, धर्मपाल, विपिन, नितिन, सुनील, राम सिंह, सतेंद्र मलिक, अमित आदि शामिल रहे। पुलिस ने अभियान चला पकड़े 14 वारंटी

पुलिस ने अभियान चलाकर 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बड़ौत पुलिस ने चार वारंटी साजिद निवासी ग्राम ईदरीशपुर, प्रेमराज ग्राम राजपुर खामपुर, मोमीन निवासी कस्बा बडौत व सावेज निवासी ग्राम जलालपुर को गिरफ्तार किया। सिघावली अहीर थाना पुलिस ने तीन वारंटी शादाब निवासी कस्बा अमीनगर सराय, भूरू उर्फ विक्रान्त व बालेश्वर निवासीगण ग्राम डौला को पकड़ा। रमाला थाना पुलिस ने दो वारंटी रमेश निवासी ग्राम असारा व राहुल निवासी ग्राम रमाला को गिरफ्तार किय। बागपत कोतवाली पुलिस ने वारंटी शुऐब निवासी मोहल्ला नई बस्ती मुगलपुरा बागपत को पकड़ा। छपरौली थाना पुलिस ने वारंटी मनोज निवासी ग्राम हेवा को गिरफ्तार किया। दोघट थाना पुलिस ने वारंटी अनिल निवासी ग्राम निरपुड़ा को पकड़ा। चांदीनगर थाना पुलिस ने वारंटी कपिल निवासी ग्राम चमरावल तथा बिनौली थाना पुलिस ने वारंटी अमित निवासी ग्राम रंछाड को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी