निकाह नहीं कर पाए तो खा लिया जहर, प्रेमिका की मौत

प्यार परवान न चढ़ा तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:36 PM (IST)
निकाह नहीं कर पाए तो खा लिया जहर, प्रेमिका की मौत
निकाह नहीं कर पाए तो खा लिया जहर, प्रेमिका की मौत

बागपत, जेएनएन। प्यार परवान न चढ़ा तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी एक निजी अस्पताल में जिदगी और मौत से जूझ रहा है।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग युवक का पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने निकाह करने की ठान ली थी। इसका पता उनके स्वजन को चला तो वे निकाह के लिए नहीं माने। साथ ही दोनों के मिलने पर भी आपत्ति करने लगे थे। युवती के स्वजन दूसरे युवक से निकाह करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन युवती तैयार नहीं थी। हताश होकर दोनों ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें निजी अस्पतालों में ले गए, जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की हालत गंभीर है। पुलिस को जानकारी दिए बगैर स्वजन ने युवती के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। थाना प्रभारी रवि रत्न सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्वजन युवक को अचानक बीमार होना बता रहे हैं, तो युवती के स्वजन कुछ नहीं कह रहे हैं। स्वास्थ्य मेलों में 1686 मरीजों की हुई जांच

सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले 23 शहरी और ग्रामीण पीएचसी पर आयोजित किए गए। 1686 मरीजों जांच हुई, जिसमें 602 पुरुष, 900 महिलाएं, 184 बच्चों की जांच हुई। 47 चिकित्सक और 166 पैरा मेडिकल स्टाफ की ने जांच की। कोरोना की भी जांच की गई ।117 के गोल्डन कार्ड बनाए गए। 642 मरीजों की कोविड जांच की। 120 यूनिट रक्तदान किया

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से डौला गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाताओं ने 120 यूनिट रक्तदान किया। मंडल जोनल इंचार्ज कुंवरपाल सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। संजय, शपाल, नीम सिंह, विनोद, ऋषिपाल ढाका, श्रीनिवास, पीतम, सुभाष पांचाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी