फार्मेसिस्टों का विरोध प्रदर्शन जारी, काली पट्टी बांधकर किया कार्य

बागपत जेएनएन। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के उप्र के आह्वान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर फ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:12 PM (IST)
फार्मेसिस्टों का विरोध प्रदर्शन जारी, काली पट्टी बांधकर किया कार्य
फार्मेसिस्टों का विरोध प्रदर्शन जारी, काली पट्टी बांधकर किया कार्य

बागपत, जेएनएन। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के उप्र के आह्वान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मेसिस्टों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को भी प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और गुरुवार से शुरू होने वाले दो घंटे के पूर्ण कार्य बहिष्कार को लेकर रणनीति बनाई।

जिलाध्यक्ष ओमवीर मलिक ने बताया कि एसोसिएशन अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। अब आंदोलन निर्णायक मोड पर पहुंच चुका है। इसके तहत पहले 4 से 8 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है। उसके बाद 9 से 16 दिसंबर तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। यदि मांगें पूरी ना हुई तो 17 दिसंबर से 19 तक इमरजेंसी और पीएम को छोड़कर अन्य कार्य नहीं किए जाएंगे। इसके बाद 20 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमवीर मलिक, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र वेदवान, लोकेश शर्मा, हरेंद्र राठी, विनीत राठी, आशीष राठी, वरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरविद कुमार, जयइंद्र, विवेक कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, विपिन धामा, मुकेश धामा, संजीव सांगवान, संजीव दांगी, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।

----

यह हैं प्रमुख मांगे

वेतन पे-ग्रेड में बढ़ोतरी, पेंशन व्यवस्था में सुधार, पदोन्नति, चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मेसिस्ट को विधिक मान्यता देने, प्रभार भत्ता में बढ़ोतरी किया जाना आदि मांगें शामिल हैं।

सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान

जागरण संवाददाता, बागपत: श्री यमुना इंटर कालेज में शिक्षकों की बैठक हुई। प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा ने बताया कि नौ दिसंबर को बड़ौत में जनपदीय शिक्षा सम्मेलन होगा। अध्यापकों को यहां पहुंचने के आह्वान किया गया। सम्मेलन में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा लाभ्, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। डा. राधेश्याम सिंह, सुषमा गोड, सितारा बेगम, हितेश कुमार, अशोक बंधु, रविद्र भारतीय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी