शाहगार्डन में असामाजिक तत्वों ने फिर तोड़ा बैरिकेड

खेकड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शाहगार्डन कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रशासन ने सील करा दिया था। अभी तीन गलियों को सील कराए तीन दिन भी नहीं बीते थे कि असामाजिक तत्वों ने दूसरी बार बैरिकेड को तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 10:59 PM (IST)
शाहगार्डन में असामाजिक तत्वों ने फिर तोड़ा बैरिकेड
शाहगार्डन में असामाजिक तत्वों ने फिर तोड़ा बैरिकेड

बागपत, जेएनएन। खेकड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शाहगार्डन कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रशासन ने सील करा दिया था। अभी तीन गलियों को सील कराए तीन दिन भी नहीं बीते थे कि असामाजिक तत्वों ने दूसरी बार बैरिकेड को तोड़ दिया।

इस बार रात मे असामाजिक तत्वों ने बड़ागांव रेलवे फाटक को जाने वाले रास्ते के बैरिकेड को बल्ली समेत उखाड़कर फेंक दिया। सुबह बैरिकेड टूटने की जानकारी मिली तो लोग आक्रोशित हो गए। बताया कि पास के मकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। कैमरे की मदद से असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सकता है। इंस्पेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी