जानलेवा हमले के आरोपितों की गिरफ्तार को एसपी से मिले भड़ल के ग्रामीण

बागपतजेएनएन। ग्राम भड़ल निवासी रविद्र उर्फ काला ने सोमवार को अपने स्वजन व ग्रामीणों के साथ एसपी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:39 PM (IST)
जानलेवा हमले के आरोपितों की गिरफ्तार को एसपी से मिले भड़ल के ग्रामीण
जानलेवा हमले के आरोपितों की गिरफ्तार को एसपी से मिले भड़ल के ग्रामीण

बागपत,जेएनएन। ग्राम भड़ल निवासी रविद्र उर्फ काला ने सोमवार को अपने स्वजन व ग्रामीणों के साथ एसपी दफ्तर पर पहुंचकर बताया कि उनके मकान में घुसकर गत 13 सितंबर को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया गया था। इसमें परिवार के चार सदस्य घायल हुए थे। घटना का दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपित खुलेआम घूमकर केस में समझौते का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि उन पर नौ अक्टूबर को भी फायर किया गया था। वह गोली लगने से बाल-बाल बचे थे। कई बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है। आरोपितों को न गिरफ्तार किया जा रहा है और न ही मकान की कुर्की संबंधित कार्रवाई की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मंदिर-मस्जिद से कराए टीकाकरण के लिए एलान: सीएमओ

बागपत, जेएनएन। सीएमओ कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली गई। सभी सीएचसी के अधीक्षक और अन्य मौजूद रहे। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने कहा कि सभी अधीक्षक कोरोना का टीकाकरण पूरा कराएंगे। जो लक्ष्य दिए गए है उसी के अनुसार टीका लगाना सुनिश्चित करें। मस्जिद और मंदिर से एलान कराकर लोगों को जागरूक करें। अपील करें कि जिसने पहला डोज का टीका लगवा लिया है, वह दूसरी डोज ले और जिसने टीकाकरण नहीं कराया वह संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण जरूर कराए। इस कार्य में स्वास्थ्य संगठन और धर्मगुरुओं का सहयोग लें। अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी सभी कार्यों को समय से पूरा कराएंगे। इस दौरान एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, मलेरिया रोग अधिकारी डा. सुरुचि, सहित सभी सीएचसी के अधीक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी