सड़क किनारे लटके तारों से हादसे का अंदेशा

खेकड़ा: तहसील क्षेत्र में दर्जन सड़कों के किनारे उच्च क्षमता विद्युत लाइन के नीचे तक तारों से क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 11:20 PM (IST)
सड़क किनारे लटके तारों  से हादसे का अंदेशा
सड़क किनारे लटके तारों से हादसे का अंदेशा

खेकड़ा: तहसील क्षेत्र में दर्जन सड़कों के किनारे उच्च क्षमता विद्युत लाइन के नीचे तक तारों से कभी कोई भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों के साथ राहगीर भी ऊर्जा निगम अधिकारियों से शिकायत कर थक चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

ऊर्जा निगम की तरफ से सभी मार्गों के किनारों से उच्च क्षमता की लाइन गुजर रही है। इनमें कई में बिजली दौड़ती है, तो कई ठप है। पर अधिकांश लाइनों के तार इंसुलेटर या एंगल टूटने के कारण जमीन तक लटके हैं। बड़ागांव मार्ग हो या फिर बंथला-ढिकौली, सुन्हैड़ा बसी मार्ग हो या फिर खेकड़ा-काठा चारों तरफ लाइनों के तार जमीन तक लटककर दिन रात हादसों को न्योता दे रहे हैं। राहगीरो संग किसान व ग्रामीण भी अधिकारियों को मौखिक के साथ पत्र देकर भी तारों को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हैं। बता दें कि पांच-छह माह पूर्व रटौल गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो कार मोपेड को टक्कर मारकर पोल से टकराई थी। टूटा पोल तो अधिकारियों ने बदलवा दिया, लेकिन लटके तारों को पोल पर लगाने की फुर्सत विभाग के पास अभी तक नहीं हैं। ऐसे ही अनेक मार्ग है, जहां लटक रहे तारों से हादसे भी हो चुके हैं। पर लगता है कि निगम अधिकारी तारों को ठीक कराने के लिए किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। विभागीय एसडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी