फरियादियों ने कराई शिकायत दर्ज, निस्तारण शून्य

संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के 29 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:29 AM (IST)
फरियादियों ने कराई शिकायत दर्ज, निस्तारण शून्य
फरियादियों ने कराई शिकायत दर्ज, निस्तारण शून्य

बागपत जेएनएन। संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के 29 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एडीएम ने संबंधित अधिकारी को शिकायत सौंपकर त्वरित निस्तारण को निर्देश दिए।

मंगलवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अमित सिंह की अध्यक्षता में हुआ। दिवस में फरियादियों ने राजस्व, बिजली, नगरपालिका व पुलिस संबंधित 29 शिकायतें दर्ज कराई। मौजूद कोई भी अधिकारी मौके पर किसी समस्या का निस्तारण नहीं कर सका। नाराजगी जाहिर कर एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतें सौंपी। तय समय पर निस्तारण नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम दुर्गेश मिश्रा, सीओ दिलीप सिंह, ईओ अनिल पंडित आदि शामिल रहे।

------------

गौरव कुमार दिनांक 5 नवंबर

chat bot
आपका साथी