बलिदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि दी

शनिवार को रालोद जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्श्रद्दाजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:07 AM (IST)
बलिदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि दी
बलिदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि दी

बागपत, जेएनएन। शनिवार को रालोद जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी।

रालोद नेता ओमबीर ढाका ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियावालां बाग में हजारों निर्दोष लोगों पर गोली चलवाकर क्रूरता दिखाने वाले जनरल डायर को मौत के घाट उतारा था। कंवरपाल हुड्डा, कलीम अलवी, अनिरुद्ध शर्मा, पप्पू जख्मी आदि ने भी शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पिलखन के पौधे रोपे, संरक्षण का संकल्प

मिशन ग्रीन टीकरी अभियान के तहत आपकी अपनी समिति द्वारा कस्बे में शनिवार को पिलखन के 11 पौधों का रोपण किया। समिति अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थानों, शमशान घाट, कब्रिस्तान, सरकारी अस्पताल, स्कूल- कालेजों के परिसर आदि स्थानों पर 1000 से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। समिति का उद्देश्य नगर पंचायत टीकरी को पूर्ण रूप से हरा भरा करना है। इस मौके पर राजपाल, राजेश, कय्यूम पहलवान, निकेतन, शिव कुमार, अक्षय नीरज, राजन, जिसान, आशु, अहसान, विपिन, शाहिद, सैफी, अंकित आदि मौजूद रहे। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच

पुलिस लाइन के आरआइ किशोर सिंह रौतेला ने बताया कि घुड़सवार व फायर सर्विस भर्ती-2018 के चयनित 90 अभ्यर्थियों में से 83 अभ्यर्थियों का शुक्रवार को मेडिकल हुआ था। इनमें से चार अभ्यर्थी मेडिकल में अनफिट पाए गए थे। मेडिकल में पास हुए 79 अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की शनिवार को जांच की गई। वहीं इस दौरान कुछ अभ्यर्थी कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी करते नजर आए। रालोद की बैठक आज

रालोद नेता ओमबीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक अगस्त को रालोद जिला कार्यालय बागपत पर कार्यकर्ताओं की बैठक होगी जिसमें संगठन की मजबूती समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। रोजगार पाने को कराएं पंजीकरण

क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि खिलाड़ी, छात्र और अन्य युवा रोजगार पाने के लिए सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। जल संरक्षण पर दिया जोर

डीएम राज कमल यादव ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर अटल भूजल योजना के कार्यों की समीक्षा की। जल संरक्षण के काम को बढ़ावा देने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी