आधुनिक भारत के निर्माता पटेल को किया शत-शत नमन

देश को अखंड भारत का स्वरूप देने वाले लौह पुरुष से विख्यात भारत रत्न सरदार वल्लभ पटेल की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:16 PM (IST)
आधुनिक भारत के निर्माता पटेल को किया शत-शत नमन
आधुनिक भारत के निर्माता पटेल को किया शत-शत नमन

बागपत, जेएनएन। देश को अखंड भारत का स्वरूप देने वाले लौह पुरुष से विख्यात भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।

शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में भारत की एकता और अखंडता के प्रतिक आधुनिक भारत के निर्माता, प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती मनाई। डीएम शकुन्तला गौतम चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। एडीएम अमित कुमार सिंह, कलक्ट्रेट प्रभारी राम नयन आदि रहे। स्वास्थ्य विभाग में जयंती पर शपथ दिलाई और श्रद्धांजलि दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शारिब अली ने बताया कि विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से पटेल की जयंती मनाई गई। सीएमओ डा. आरके टंडन, एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, अजय शर्मा, अनिल कुमार मौजूद रहे। बीएसए और डीआइओएस कार्यालय में जयंती मनाई गई। कचहरी परिसर में एडवोकेट महेंद्र सिंह बंसल के चैंबर पर जयंती मनाई गई। जयवीर तोमर, देवेंद्र आर्य, नरेंद्र पंवार, आजाद धामा, जसपाल राणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सपा कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि, सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, महिला जिलाध्यक्ष डा. सीमा यादव, तेजपाल सिंह, रविद्र सिंह नैन, संजय डीलर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। रालोद कार्यालय में सरदार पटेल की जयंती, वाल्मीकि प्रकटोत्सव और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। ओमवीर ढाका, रामपाल प्रधान, प्रमोद शर्मा, कृष्णपाल, कंवरपाल हुड्डा मौजूदर है। गुर्जर महासभा की ओर से गुर्जर भवन में पटेल की जयंती मनाई गई। करतार पहलवान, प्रताप गुर्जर, योगेश गुर्जर अहेड़ा, कृष्णपाल बुढेड़ा, सतीश प्रधान, गजेंद्र सिंह बली मौजूद रहे। एसपीआरसी कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। जयपाल प्रधान, दिनेश्, धारा सिंह, प्राचार्य अनिल कुमार सहित अन्य प्रवक्ता मौजूद रहे। बली गांव में समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर तेजपाल प्रधान के नेतृत्व में सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी। अजेंद्र बली, सुजल प्रधान, सार्थक आदि मौजूद रहे।

-------

स्कूलों में हुई आनलाइन निबंध प्रतियोगिता

-डीआइओएस डा. एमपी सिंह ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय स्तर पर आनलाइन निबंध प्रतियोगिता मनाई गई। उसके बाद ब्लॉक और फिर जिला स्तर पर प्रतियोगिता होगी।

--------

सुरेंद्र कुमार

chat bot
आपका साथी