पंचायत उपचुनाव के लिए 61.92 फीसदी मतदान

कड़ी सुरक्षा में 90 ग्राम पंचायत सदस्य तथा एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 25 गांव में चुनाव हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:39 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव के लिए 61.92 फीसदी मतदान
पंचायत उपचुनाव के लिए 61.92 फीसदी मतदान

बागपत, जेएनएन। कड़ी सुरक्षा में 90 ग्राम पंचायत सदस्य तथा एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 25 गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से 61.92 फीसदी मतदान हुआ, जो 19 अप्रैल को हुए 74.84 फीसदी मतदान से 12.92 फीसदी कम है। नौरोजपुर गुर्जर गांव से गड़बड़ी की आशंका पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इन गांवों में हुआ मतदान

सिनौली, शबगा, महावतपुर, जौहड़ी, हिलवाड़ी,ओसिक्का, कैड़वा, ओढापुर, सुल्तानपुर हटाना, सूरजपुर महनवा, हमीदाबाद, हबीबपुर नंगला, गौसपुर, घटौली, दौलतपुर, गढ़ीकांगरान, झूंडपुर, फजलपुर, बिनौली, निरपुड़ा सिरसलगढ़ दरकावदा, कान्हड़, गौरीपुर जवाहरनगर में 90 ग्राम पंचायत सदस्यों तथा नौरोजपुर गुर्जर में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 46 बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान हुआ।

इस दौरान दो जोनल मजिस्ट्रेट तथा सात मजिस्ट्रेट बूथों को दौरा करते रहे। पुलिस ने नौरोजपुर गुर्जर के बूथ के बाहर से तीन युवक को गड़बड़ी की आशंका में गिरफ्तार किया। बागपत कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने कहा कि पकड़े गए युवकों का चुनाव से मतलब नहीं। तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जिन्हें पकड़ा है। एसपी अभिषेक सिंह ने नौरोजपुर बूथ का दौरा किया।

मतपेटियां ब्लाक मुख्यालयों पर स्ट्रांग रूम में रखी गई। 14 जून को मतगणना होगी जिसके बाद 83 ग्राम पंचायतों के प्रधान शपथ ले सकेंगे। जुड़ी है बड़ों की प्रतिष्ठा

बेशक चुनाव ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए था, लेकिन मतदाताओं में क्रेज ठीक प्रधानी के चुनाव जैसा दिखा। कई गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के बजाय वहां के प्रधानों व विरोधी गुटों को लीड करने वालों की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। ऐसी रही मतदान की चाल

प्रात: नौ बजे तक 9.5 फीसदी मतदान हुआ, लेकिन इसके बाद मतदान स्पीड पकड़ गया। सुबह 11 बजे तक 36.75 फीसदी मतदान हो चुका था। बागपत ब्लाक के गांवों में सुबह 11 बजे तक 44 फीसदी व पिलाना ब्लाक के गांवों में 43 फीसदी मतदान हुआ है।

दोपहर तीन बजे तक 52.25 फीसदी मतदान हुआ पर बागपत ब्लाक में 65 फीसदी व पिलाना ब्लाक में 63 फीसदी मतदान हुआ। शाम छह बजे तक जिले में 61.92 फीसदी मतदान हुआ। ब्लाकवार मतदान का ब्योरा

ब्लाक मतदान प्रतशित

बागपत 78.61

पिलाना 67.70

बिनौली 53.45

बड़ौत 47.95 पहले के मुकबाले कम मतदान

19 अप्रैल को जिले में 74.84 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन शनिवार को 61.92 फीसदी हुआ, जो पिछले चुनाव से 12.92 फीसदी कम है। बागपत में पहले 78.10 फीसदी था, पर अब 78.61 फीसदी हुआ है। बड़ौत में 23.24 फीसदी कम, बिनौली में 19.83 कम व पिलाना में 8.76 फीसदी कम मतदान हुआ है।

chat bot
आपका साथी