100 केंद्रों पर चुनौती होगा पंचायत चुनाव

सरकार ने भले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का ऐलान नहीं किया हो लेकिन गांवों में चुनावी माहौल बन चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:20 PM (IST)
100 केंद्रों पर चुनौती होगा पंचायत चुनाव
100 केंद्रों पर चुनौती होगा पंचायत चुनाव

बागपत, जेएनएन। सरकार ने भले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का ऐलान नहीं किया हो, लेकिन गांवों में चुनावी माहौल बन चुका है। जिधर भी जाओ उधर ही चौपाल पर लोग पंचायत चुनावों की चर्चा करते नजर आते हैं। वहीं पुलिस-प्रशासन चुनाव शांतिपूर्ण कराने को कमर कस चुका है।

पिछले चुनाव की घटनाओं और मतदान केंद्रों का रिकार्ड खंगाला जाने लगा है। सभी 244 गांवों में कुल 502 मतदान केंद्र हैं। इनमें 49 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 51 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। वैसे तो पुलिस-प्रशासन सभी मतदान केंद्रों की जमीनी हकीकत जानने में जुटा है लेकिन सर्वाधिक फोकस संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर है। दरअसल, पंचायत चुनावों से पहले ही कई गांवों में खूनी संघर्ष की घटना घट चुकी हैं। इन पदों पर होगा चुनाव

-244 ग्राम प्रधान, 3322 ग्राम पंचायत सदस्य, 505 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 20 जिला पंचायत सदस्यों पर मतदान कराया जाना है। इतना पुलिस बल चाहिए

जिला प्रशासन ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराने को जो खाका तैयार किया है उसके अनुसार 502 मतदान केंद्रों पर 1405 बूथों पर 06 एएसपी, 20 सीओ, 44 इंस्पेक्टर, 11 थाना प्रभारी, 621 उप निरीक्षक, 667 हेडकांस्टेबिल, 3266 कांस्टेबिल तथा 4266 होमगार्ड और 15 कंपनी और एक सेक्शन पीएसी की जरुरत पड़ेगी। साफ है कि पुलिस -प्रशासन पंचायत चुनावों को लेकर बेहद गंभीरता से ले रहा है। इनके अलावा पंचायत चुनाव कराने को दस हजार कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी जिन्हें बूथ से लेकर विभिन्न चुनाव कार्य में लगाया जाएगा। मनेगा मतदाता दिवस

एडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को 11वां मतदाता दिवस मनाया जाएगा। सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट, तहसील मुख्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी