बारिश से धान की फसल का नुकसान

बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश से फूल व सब्जी की तैयार फसल नुकसान हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:36 PM (IST)
बारिश से धान की फसल का नुकसान
बारिश से धान की फसल का नुकसान

बागपत, जेएनएन। बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश से फूल व सब्जी की तैयार फसलें नष्ट होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

रटौल, लहचौड़ा, सिगौली तगा, चमरावल, गौना आदि गांव के दर्जनों किसान गेंदा, जाफरी, मोगरा, चमेली व गुलाब तथा सब्जी में लोकी, तोरई, टिडा, मूली, पालक और मिर्ची आदि की खेती करते थे, लेकिन दो माह से अधिक समय से हो रही बारिश ने तैयारी हुई अधिकांश फसलों को नष्ट कर दिया है। इससे किसानों को लाखों रुपये का घाटा हुआ है, जिससे उनके सामने मुसीबत बनी हुई है। घाटा पूरा करने के लिए किसानों ने खेतों में धान की बुआई की थी, लेकिन लगातार हो रही तूफानी बारिश से यह फसल भी जमीन पर बिछ गई। रटौल, चमरावल, लहचौड़ा के किसान रामनिवास, अमन व रमेश आदि ने बताया कि फूल व सब्जी की खेती से अच्छा मुनाफा हो जाता था, लेकिन बिना मौसम बारिश ने तैयार फसलों को बर्बाद कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर और बारिश हुई तो जो फसल बची है। वह भी बर्बाद हो जाएगी। इसके बाद पेट भरना भी बेहद मुश्किल होगा। नारी को किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को गांवों में गोष्ठी कर महिलाओं की समस्या सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। साथ ही उनको साइबर अपराध से बचने संबंधित व हेल्प लाइन नंबरों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं पुलिस ने स्कूल व कालेज के आसपास घूमते कई युवकों को पकड़ा। जिनको बाद में हिदायत देकर छोड़ा।

धार्मिक स्थलों की पुलिस ने की निगरानी

जनपद में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार रात धार्मिक स्थलों के अलावा, पेट्रोल पंप, बैंकों, एटीएम आदि की निगरानी की। अपहृत किशोरी बरामद

आपरेशन स्माइल अभियान के तहत सिघावली अहीर थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को बरामद किया। हादसे में दो युवक घायल

बागपत-मेरठ रोड पर ग्राम मीतली के निकट दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने से युवक निखिल व आशीष निवासी गाजियाबाद घायल हुए।

chat bot
आपका साथी