बालू के ओवरलोड वाहनों से संपर्क मार्ग ध्वस्त

बदरखा गांव के यमुना खादर में बालू का खनन जारी है, यहां से निकलकर जाने वाले ओवरलोड वाहनों ने आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्गों को तोड़ डाला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:59 PM (IST)
बालू के ओवरलोड वाहनों  से संपर्क मार्ग ध्वस्त
बालू के ओवरलोड वाहनों से संपर्क मार्ग ध्वस्त

छपरौली : बदरखा गांव के यमुना खादर में बालू का खनन जारी है, यहां से निकलकर जाने वाले ओवरलोड वाहनों ने आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्गों को तोड़ डाला है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। क्षेत्रवासियों ने कई बार अधिकारियों व संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत कर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि सरकार सड़कों की मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन बालू लेकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों ने सड़कों की दशा बिगाड़ दी है। संपर्क मार्ग बदरखा से बड़ौत-छपरौली, किशनपुर बिराल से बड़ौत-बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग, बड़ौत-मेरठ आदि मार्गों में इतने गड्ढे हो गए हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल है। जयवीर ¨सह, राजकुमार ¨सह, कंवरपाल, हरपाल ¨सह, रणधीर ¨सह व प्रमोद कुमार आदि का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी