कोरोना को लेकर सत्र आज, लीजिए सवालों के जवाब

कोरोना महामारी के बीच कई उलझे सवालों के जवाब देने के लिए 15 मई को आनलाइन सत्र आयोजित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:59 PM (IST)
कोरोना को लेकर सत्र आज, लीजिए सवालों के जवाब
कोरोना को लेकर सत्र आज, लीजिए सवालों के जवाब

बागपत, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच कई उलझे सवालों के जवाब देने के लिए 15 मई को आनलाइन सत्र का आयोजन होने जा रहा है, जिसका आयोजन सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह के प्रयास से सत्य फाउंडेशन के तत्वावधान में होगा। इस सत्र में सऊदी अरब से वैज्ञानिक डाक्टर रामकरण शर्मा (बागपत के ट्योढ़ी गांव निवासी), रूस की एनडब्ल्यूएस मेडिकल यूनिवर्सिटी के डाक्टर माकसिम, अमेरिका की वायने स्टेट यूनिवर्सिटी के डाक्टर जोसेफ ए रोच, उत्तराखंड से डाक्टर ऋषभ दीक्षित, कोरोना केयर सेंटर न्यू देवभूमि हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हरिद्वार के निदेशक डाक्टर सुशील शर्मा, अमेरिका की इस्टर्न मिशीगन यूनिवर्सिटी की डाक्टर रेणुका रोच मौजूद रहेंगी। डाक्टर माकसिम कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे हैं।

डाक्टर रामकरण शर्मा ने बताया शनिवार की शाम साढ़े छह बजे इस सत्र से जुड़ सकते हैं। यह लगभग एक घंटे चल चलेगा। इसलिए खास होगा यह सत्र

आज के समय दुनिया भर में कोरोना महामारी कोहराम मचा रही है। लोग परेशान हैं और महामारी को लेकर कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए इस सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोग अपने सवाल खुलकर पूछ सकते हैं। कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों के जवाब देश-विदेश के विशेषज्ञ और वैज्ञानिक देंगे। यह रहेंगे कोरोना महामारी से जुड़े सवाल

टीकाकरण क्यों जरूरी है और इसे क्यों लगवाना चाहिए। टीके को कैसे विकसित और इसके कैसे परीक्षण किए जाते हैं। कोरोना वायरस के दौरान मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। कोरोना पाजिटिव मरीज कितने दिन बाद दूसरों को संक्रमित नहीं कर पाता है। क्या चाय पीने से इस वायरस से बचाव हो सकता है। आयुर्वेदिक दवाओं से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है या नहीं। क्या मच्छर के काटने से कोरोना फैल सकता है।

chat bot
आपका साथी