ईद की पूर्व संध्या पर बाजार में उमड़ी भीड़, मजाक बना लाकडाउन

शहर के बाजार में सुबह के समय जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:16 PM (IST)
ईद की पूर्व संध्या पर बाजार में उमड़ी भीड़, मजाक बना लाकडाउन
ईद की पूर्व संध्या पर बाजार में उमड़ी भीड़, मजाक बना लाकडाउन

बागपत, जेएनएन। शहर के बाजार में सुबह के समय जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इससे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए लाकडाउन की कवायद मजाक बनकर रह गई है।

जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं में शामिल दुकानों को सुबह सात से 11 बजे तक खोलने की इजाजत दे रखी है। मगर दिन निकलते ही व्यापारियों और लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ने लगती है। दुकानों पर खरीदारी के दौरान फेस मास्क और शारीरिक दूरी की व्यवस्था का पालन करने को लोग तैयार नहीं हैं, जिसके कारण संक्रमण के रोकथाम की अन्य कवायदें रस्मी ही साबित हो रही हैं। ईद की खरीदारी को बढ़ी भीड़

शुक्रवार को ईद-उल-फितर का पर्व है। इसको लेकर भी बाजार में अच्छी खासी भीड़ पहुंची और खरीदारी गई। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ अन्य सामानों की दुकानें भी खुली नजर आईं। दुकानदार चोरी छिपे लोगों को सामान देते नजर आए। अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर दिन भर शटर गिराकर बैठे रहे और ग्राहक के आने पर धीरे से शटर खोलकर सामान मुहैया करा रहे। पुलिस ने किया गश्त

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लाकडाउन का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने पीएसी के जवानों के साथ शहर में गश्त की। इस दौरान लोगों से बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई। हाईवे पर की चेकिग

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के सहित पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वालों वाहन चालकों के चालान काटे गए। वहीं कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए।

chat bot
आपका साथी