शासन ने पुरानी पेंशन खत्म कर शिक्षकों का नुकसान किया

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:21 PM (IST)
शासन ने पुरानी पेंशन खत्म कर शिक्षकों का नुकसान किया
शासन ने पुरानी पेंशन खत्म कर शिक्षकों का नुकसान किया

बागपत, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को शहर स्थित संगठन के कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि विधान परिषद के होने वाले चुनाव में यदि शिक्षकों ने एकजुटता नहीं दिखाई तो अर्जित उपलब्धियों पर यह सरकार हथौड़ा बजा देगी। इस सरकार के कारण पुरानी पेंशन समाप्त कर शिक्षकों का भविष्य चौपट हो चुका है, वहीं थोपी गई नई पेंशन योजना में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को आज तक पेंशन में कटौती की धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया है। आज शिक्षक बेहद खफा हैं, क्योंकि राज्य कर्मचारियों की भांति उन्हें चिकित्सा सुविधा तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान, रोकी गई महंगाई तथा अन्य कटौती पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा यह सरकार नहीं दे पा रही है। इस दौरान मीडिया प्रभारी अजयराज शर्मा, इंद्रपाल सिंह, पंकज शर्मा, आदेश गुप्ता मौजूद थे। तीसरे दिन भी पानी को तरसे लोग

शहर से सटी काशीराम कालोनी में पेयजल टंकी का पिछले तीन दिन से विद्युत मोटर फुंका हुआ है, जिसके कारण कालोनी वासियों पानी भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को विद्युत मोटर फुंक जाने की सूचना दी गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंकित जैन, बबीता, जगदीश प्रसाद शर्मा, जरीना, जमुना आदि का कहना है कि पानी की सप्लाई न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन चोर पकड़े

कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि महबूब पुत्र रइस निवासी शबगा, राहुल पुत्र ऋषि और सचिन पुत्र हरवीर निवासी जिवानी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा बरामद की गई है। इसके अलावा जानलेवा हमला करने के मुकदमे में वांछित चल रहे गौरव पुत्र जगपाल निवासी सिरसली को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा एक मुकदमे में जयवीर पुत्र महेंद्र निवासी बूढ़पुर को भी गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी