पशुओं की सभी वैक्सीन की जांच की मंजूरी मिलने पर दुनिया में छाएगा बागपत

भारत सरकार के दुग्ध मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने दौरा किया। तथा संयुक्त स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:45 PM (IST)
पशुओं की सभी वैक्सीन की जांच की मंजूरी मिलने पर दुनिया में छाएगा बागपत
पशुओं की सभी वैक्सीन की जांच की मंजूरी मिलने पर दुनिया में छाएगा बागपत

बागपत, जेएनएन। भारत सरकार के दुग्ध, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी

तथा संयुक्त सचिव उपमन्यु वसु ने चौ. चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान बागपत का निरीक्षण कर संस्थान की गतिविधियां बढ़ाने का निर्देश दिया। इस संस्थान को पशुओं की सभी बीमारियों की वैक्सीन की

जांच के लिए अधिकृत कराने का भरोसा दिया। वर्तमान में गलघोंटू के हैमोरहैजिक सेप्टिसीमिया तथा रानीखेत टीका की जांच होती हैं। पशुओं की सभी बीमारियों की वैक्सीन की जांच के लिए अधिकृत होने पर यह संस्थान दुनिया भर में छा जाएगा। भारत सरकार सचिव अतुल चतुर्वेदी ने संस्थान के वैज्ञानिकों को दवा की टैस्टिग बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि वन हेल्थ कांसेप्ट पर काम करना होगा। यानी बीमारियों तथा वायरस को खत्म करने को इंसान और पशु स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को आपस में समन्वय बनाकर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है, इसलिए यहां वैज्ञानिकों को अपनी और गतिविधियां बढ़ानी चाहिए। संस्थान के उस प्रस्ताव को भारत सरकार से मंजूरी दिलाने का आश्वासन दिया, जिसमें पशुओं की पशुओं की सभी बीमारियों की वैक्सीन की जांच यहां करने को यह संस्थान अधिकृत हो जाए। डीएम राज कमल यादव, पशुधन कमिश्नर डा. प्रवीण मलिक, संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. संदीप कुमार सिंह व

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश चंद मौजूद रहे।

-----------------

संस्थान को जानिए

-भारत सरकार कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन चौधरी चरणसिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान

बागपत देश की एपेक्स नियामक प्रयोगशाला है। यहां स्वस्थ एवं उत्पादक पशुधन के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में वैश्विक मापदण्डों के अनुरूप मानक, प्रभावी व सुरक्षित टीका और जैविक उत्पादों की जांच का कार्य होता है। वर्तमान में गलघोंटू के हैमोरहैजिक सेप्टिसीमिया तथा रानीखेत टीका की जांच होती हैं और मानक पर खरी उतरने पर ही बाजार में आती है।

------------

पशु अस्पताल में देखी कोल्ड चेन

-भारत सरकार के दुग्ध, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी व संयुक्त सचिव उपमन्यु वसु ने पशु अस्पताल बागपत का निरीक्षण किया और वहां मुंहपका और खुरपका वैक्सीन की जांच की और कोल्ड चैन देखी। पशु चिकित्साधिकारी से पशुओं की बीमारियों की जानकारी भी प्राप्त कर

आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी