लोस चुनाव : मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासानिक अमला

जासंबागपत लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के बाद अब प्रशासन मतगणना कराने की तैयारी में जुट गया है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:46 PM (IST)
लोस चुनाव : मतगणना की तैयारी  में जुटा प्रशासानिक अमला
लोस चुनाव : मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासानिक अमला

बागपत : लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के बाद अब प्रशासन मतगणना कराने की तैयारी में जुट गया है।

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इसमें डीएम पवन कुमार ने मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अभी से तैयारी में संबंधित अधिकारी जुट जाएं। प्रत्येक विधानसभा बार 14 टेबल लगाई जाएंगी। इसमें एक एआरओ की टेबल अलग से लगी होगी। इसके चारों तरफ से मजबूत बेरिकेडिग कराई जाएगी और मतगणना हाल के अंदर फोन कैमरा नहीं जा सकता। मतगणना स्थल लख्मीचंद पटवारी कालेज में संबंधित एसडीएम, सीओ भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे।

एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि काउंटिग स्थल से 100 मीटर पहले ही सभी वाहन रोक दिए जाएंगे। काउंटिग हॉल में कोई भी अपना मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाएगा। मोबाइल फोन काउंटिग हाल में पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर बिना आई कार्ड के किसी का भी प्रवेश नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी