छुट्टी में खुले दफ्तर, ठिकाने लगाए 30 करोड़

जासं, बागपत : करोड़ों का बजट ठिकाने लगाने को शुक्रवार को भी विभिन्न सरकारी दफ्तर खुले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 10:58 PM (IST)
छुट्टी में खुले दफ्तर, ठिकाने लगाए 30 करोड़
छुट्टी में खुले दफ्तर, ठिकाने लगाए 30 करोड़

जासं, बागपत : करोड़ों का बजट ठिकाने लगाने को शुक्रवार को भी विभिन्न सरकारी दफ्तर खुले और बिल बनाने और भुगतान का काम होता रहा। समाज कल्याण विभाग, पंचायत राज विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, विकास विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, बीएसए, डीआइओएस दफ्तर, युवा कल्याण विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग समेत कई सरकारी दफ्तरों में बिल पास कर कोषागार में भेजकर भुगतान कराने की मारामारी रही। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी खुली, ताकि कोषागार से जारी भुगतान संबंधित खातों में ट्रांसफर होता रहे। हालांकि, महीनों से बजट दबाकर बैठे अधिकारियों तथा कर्मियों को अंतिम क्षणों में बिल पास कर भुगतान कराने में पसीना आया रहा। कई दफ्तरों में तो रात में काम चला। वरिष्ठ कोषाधिकारी देवानंद की मानें तो गुरुवार तथा शुक्रवार यानी दो दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा का भुगतान हुआ। वैसे पूरे मार्च माह में करीब 100 करोड़ रुपये का बजट इधर से उधर हुआ है।

chat bot
आपका साथी