अब कार्बन से बनाया जा सकेगा सोलर सेल

जनता वैदिक महाविद्यालय ने सोलर सेल पर विश्वस्तरीय शोध कार्य किया है। इसे रायल सोसाइटी आफ केमिस्ट्री लंदन ने न केवल सराहा है, बल्कि सोसाइटी के अगले अंक में इस शोध को स्थान देना तय किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 10:50 PM (IST)
अब कार्बन से बनाया जा सकेगा सोलर सेल
अब कार्बन से बनाया जा सकेगा सोलर सेल

बड़ौत: जनता वैदिक महाविद्यालय ने सोलर सेल पर विश्वस्तरीय शोध कार्य किया है। इसे रायल सोसाइटी आफ केमिस्ट्री लंदन ने न केवल सराहा है, बल्कि सोसाइटी के अगले अंक में इस शोध को स्थान देना तय किया है।

बुधवार को कालेज में आयोजित सेमिनार में शोध कार्य पर चर्चा हुई। शोध छात्रा कल्पना जैन ने अपने रिसर्च पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी तक प्रयोग में लाए जा रहे सोलर सेल सिलिकान से बनाए जा रहे हैं, जबकि कार्बन के प्रयोग से भी सोलर सेल का निर्माण किया जा सकता है। कार्बन से बनाए जाने वाले सोलर सेल की लागत काफी कम आती है। इस शोध से भविष्य में अपेक्षाकृत सस्ती कीमत पर सोलर सेल बनाए जा सकेंगे, जो ऊर्जा संरक्षण की दिशा में नई क्रांति ला सकेंगे। जेवी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. श्याम किशोर और दिगंबर जैन कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. केएस ¨सह के संयुक्त निर्देशन में हुए शोध में परमाणु शोध संस्थान मुंबई के प्रोफेसर लावण्या एम रमैया और स्टाकहोम विश्वविद्यालय स्वीडन के प्रोफेसर मिशेल ओडियस का भी सहयोग रहा है।

बुधवार को शोधार्थी कल्पना जैन ने अपना शोध इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल के समक्ष प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नरेंद्र ¨सह ने शोध को पर्यावरण की ²ष्टि से काफी हितकारी बताया। कार्यक्रम का संचालन डा. अरुण सोलंकी ने किया। इस मौके पर डा. अलका रानी, डा. अशोक कौशिक, डा. सतीश शर्मा, डा. जीपी ¨सह, डा. वीके द्विवेदी, डा. प्रताप चौधरी, डा. र¨वद्र कुमार, डा. शीशपाल, डा. मुनेश, डा. उमेंद्र, डा. मानव, डा. रोबिन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी