अब सीवीओ पास करेंगे पंचायत कर्मियों का वेतन

पंचायत विभाग के कर्मियों के लिए राहत की खबर है। डीएम राजकमल यादव ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पंचायत विभाग के 350 कर्मचारियों का वेतन आहरित करने का अधिकार दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:35 PM (IST)
अब सीवीओ पास करेंगे पंचायत कर्मियों का वेतन
अब सीवीओ पास करेंगे पंचायत कर्मियों का वेतन

बागपत, जेएनएन। पंचायत विभाग के कर्मियों के लिए राहत की खबर है। डीएम राजकमल यादव ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश चंद्र को पंचायत विभाग के 350 कर्मियों का वेतन आहरित करने का अधिकार दिया है। इससे वेतन पास कराने को मेरठ या किसी जिले की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

चंद रोज पहले बागपत में अमित कुमार त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी नियुक्त हुए, लेकिन उनके पास वित्तीय अधिकार नहीं है। इससे 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों, 46 पंचायत सचिवों, एडीओ व संविदा कर्मियों के वेतन का संकट खड़ा हो जाता। वेतन बिल पास कराने को उप निदेशक पंचायत या अन्य जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की ओर दौड़ लगानी पड़ती। इससे वेतन भुगतान में विलंब होता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

----------

दूसरों विभागों की मेहरबानी पर

बागपत: कुछ विभागों में अपने अधिकारी ही नहीं हैं। बाल पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय को युवा कल्याण विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग, बचत विभाग का कार्य देखतीं। आजीविका मिशन उपायुक्त ब्रजभूषण सिंह को डीडीओ, भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल को जिला कृषि रक्षा अधिकारी तथा उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार को जिला कृषि अधिकारी का काम देखना पड़ता है। तीन बीडीओ का चार्ज दूसरे विभागों के अधिकारियों पास है। साफ है कि अधिकारियों की कमी से विभागों में कार्य प्रभावित होता रहता है।

---------

24 साल से अधिकारी का इंतजार

वर्ष 1997 में जिला बना, लेकिन आज तक महिला कल्याण विभाग को अपना जिला प्रोबेशन अधिकारी नहीं मिला। दूसरे विभागों के अधिकारियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी का चार्ज मिलता रहता है। वर्जन

विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर अधिकारी तैनात कराने को उच्चाधिकारियों को लिखेंगे। अधिकारियों की कमी के बावजूद कार्य प्रभावित नहीं होने देते हैं।

-रंजीत सिंह, सीडीओ

chat bot
आपका साथी