रविवार को भी नहीं हुआ कोई कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना का फैलाव कम हो गया है। तीन दिनों से कोई संक्रमित नहीं मिला संक्रमित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:36 PM (IST)
रविवार को भी नहीं हुआ कोई कोरोना संक्रमित
रविवार को भी नहीं हुआ कोई कोरोना संक्रमित

बागपत, जेएनएन। जिले में कोरोना का फैलाव कम हो गया है। तीन दिनों से कोई संक्रमित नहीं मिला है, रविवार को भी ऐसा ही हुआ। डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने बताया कि वायरस का प्रकोप जुलाई माह में कम हुआ। इस माह केवल 25 लोग ही संक्रमित हुए थे, जिनमें से मात्र आठ अब एक्टिव केस बचे है। इनके की सेहत में सुधार है, जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे। लगातार कोरोना से संदिग्ध लगने वाले लोगों के नमूने लेने का काम अभी जारी है। वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी संचालित कर दी गई है। तीनों आक्सीजन प्लांट को बिजली देने की कवायद

सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को आक्सीजन प्लांट लगवा रही है।

बागपत में जिला अस्पताल, सीएचसी खेकड़ा और सीएचसी सरूरपुरकलां में आक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। तीनों आक्सीजन प्लांट को अभी तक बिजली नहीं मिली। अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि आक्सीजन प्लांटों को बिजली देने के लिए बिजली कनेक्शन देने की कार्रवाई शुरू कर दी है । विद्युत सामग्री का इंतजाम कर लिया गया है। बहुत जल्द ही तीनों आक्सीजन प्लांट को बिजली मिल जाएगी। हम इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से ले रहे हैं। चार लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

पशुओं को गलघोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने टीकाकरण कराने की तैयारी की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश चंद ने बताया कि बागपत को गलघोंटू से बचाव के लिए वैक्सीन की 1.80 लाख डोज मिल गई हैं। बाकी डोज जल्दी ही मिल जाएगी।

जिले में चार लाख से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण होगा। टीकाकरण मुफ्त होगा। उन्होंने बताया कि पशुओं को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए भी दवाई दी जाएगी। गो आश्रय स्थलों में संरक्षित सभी गोवंश का टीकाकरण किया जाएगा और पेट के कीड़ों से बचाव के लिए दवाई खिलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी