प्रसव के दौरान प्रसूता व नजवात बच्चे की मौत

घर पर कराए प्रसव के बाद प्रसूता महिला व नवजात बच्चे की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:02 PM (IST)
प्रसव के दौरान प्रसूता व नजवात बच्चे की मौत
प्रसव के दौरान प्रसूता व नजवात बच्चे की मौत

बागपत, जेएनएन। घर पर कराए प्रसव के बाद प्रसूता महिला व नवजात बच्चे की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। प्रशासनिक कार्रवाई के डर से किसी ने शिकायत नहीं की। घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

मुस्लिम बस्ती की गर्भवती महिला का ससुरालीजनों ने मंगलवार रात घर पर ही दाई से प्रसव कराया। बच्चे की हालत ठीक न होने पर परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में जाते समय बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे का शव लेकर परिजन घर लौटे तो प्रसूता महिला की हालत भी बिगड़ने लगी। परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की तो उसने भी दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की मौत का पता लगते ही प्रसव कराने वाली दाई फरार हो गई। प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए पीड़ित परिवार के लोगों ने कोई शिकायत किसी से नहीं की है। मोहल्ले में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।

सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी