पड़ोसी ने बोला हमला, मां व बेटा घायल

खेकड़ा में मकान से बकरे खदेड़ने पर पड़ोसी ने हमला बोल दिया। जिसमें मां व बेटा घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:04 PM (IST)
पड़ोसी ने बोला हमला, मां व बेटा घायल
पड़ोसी ने बोला हमला, मां व बेटा घायल

बागपत, जेएनएन। खेकड़ा मकान से बकरे खदेड़ने पर पड़ोसी ने हमला बोल दिया। जिसमें मां व बेटा घायल हो गए।

नई बस्ती निवासी वकील ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी बकरे पालता है। शनिवार अलसुबह बकरे उसके मकान में घुसकर गंदगी फैलाने लगे। बेटे ने बकरों को खदेड़ दिया। इसके कुछ देर बाद आरोपित ने अपने बेटे के साथ मिलकर उससे गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपित ने मकान में घुसकर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इसमें उसकी पत्नी साइदा व बेटा शादाब जख्मी हो गए, जबकि अन्य दो बेटों को भी चोट लगी। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल मां-बेटे का जिला अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित को दिया। - - - - - - - - हादसे में भाई की मौत होने के बाद कराया अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज बागपत : क्षेत्र के ग्राम शेरपुर लुहारा निवासी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई मेहरबान व इरफान गाजियाबाद में एक कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों भाई गत 10 जून की रात कंपनी से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ग्राम खेड़की के निकट पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने भाईयों की बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। अभिषेक ने बताया कि 12 जून को भाई मेहरबान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, दूसरे भाई इरफान की हालत गंभीर है। अभिषेक ने शुक्रवार की रात्रि थाने में तहरीर दी। कोतवाली एसआइ सचिन कुमार का कहना है कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी