बहनों ने बांधी मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी

निरपुड़ा गांव में मुस्लिम भाइयों ने अपनी कलाई पर हिदू बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:18 PM (IST)
बहनों ने बांधी मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी
बहनों ने बांधी मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी

बागपत, जेएनएन। निरपुड़ा गांव में मुस्लिम भाइयों ने अपनी कलाई पर हिदू बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया। बहनों ने भी उपहार के बदले मुस्लिम भाइयों से हिदू और मुस्लिम एकता बढ़ाने की शपथ ली।

ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोग उसके आवास पर पहुंचे और अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद हिदू बहनों को बुलवाकर उनकी कलाइयों पर राखी बंधवाई गई। राखी बांधने के बाद मुस्लिम भाइयों ने उपहार स्वरूप कुछ रुपये बहनों को देने चाहे, लेकिन बहनों ने रुपये लेने से मना कर उपहार में मुस्लिम भाइयों से हिदू और मुस्लिम एकता को बढ़ाने की शपथ ली।

इस मौके पर साकिर अंसारी, नईम उर्फ सुक्का, इमरान उर्फ खत्री, महबूब अंसारी, एहसान अंसारी, अथर अंसारी, आशु कुरैशी, फुरकान कुरैशी आदि ने अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाया।

chat bot
आपका साथी