सांसद ने दिया जिवानी गेट के पास कट दिलाने का आश्वासन

सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवानी गेट के पास कट दिलाने का आश््वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:03 AM (IST)
सांसद ने दिया जिवानी गेट के पास कट दिलाने का आश्वासन
सांसद ने दिया जिवानी गेट के पास कट दिलाने का आश्वासन

जेएनएन, बागपत : सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवानी गेट के पास कट दिलाने का आश्वासन दिया है, जिससे चार गांवों के हजारों लोगों के आवागमन का रास्ता सुलभ हो सकेगा।

रविवार को सहारनपुर जाते समय सांसद की गाड़ी को जिवानी गेट के पास ग्रामीणों ने रूकवा लिया। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि जिवानी गेट के पास कट न दिए जाने से जिवानी, करीमपुर, कंडेरा, जिवाना गांवों के हजारों लोगों के सामने अपने खेतों और श्मशान घाट आदि तक जाने में परेशानी खड़ी हो जाएगी। कट की मांग लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन भी कर रहे हैं। सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि जिवानी गेट के सामने कट देने से हमेशा दुर्घटना का खतरा रहेगा। इसलिए वह एनएचएआइ के अधिकारियों से वार्ता कर गेट से 50 मीटर आगे कट देने के संबंध में वार्ता करेंगे। प्रभात तोमर, सहंसरपाल बूढ़पुर, अरुण फौजी, सन्नी तोमर, संजीव तोमर, पूर्व प्रधान नीरज, सुधीर आदि मौजूद थे।

बागपत की जूनियर बालक

कबड्डी टीम चयनित

खेकड़ा : बागपत कबडडी संघ के तत्वावधान में रविवार को बसी गांव के जनता इंटर कालेज में जिला जूनियर टीम के चयन को प्रतियोगिता हुई। इसमें जिलेभर से 30 कबड्डी टीमों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने जिले की टीम में शामिल होने के लिए उम्दा प्रदर्शन किए।

खिलाड़ियों की फुर्ती देखकर दर्शन हतप्रभ रह गए। फाइनल मैच बड़ौली व फखरपुर की टीम के बीच हुआ। मैत्री मैच में बड़ौली की टीम ने जीत हासिल की। सभी टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। मैत्री मैच की विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी से सम्मानित किया। सतेंद्र मुंशी, नेशनल कोच कुलदीप सिंह, नरेंद्र, धर्मेंद्र, राहुल, मंशा प्रसाद, सुभाष त्यागी आदि ने खिलाड़ियों का चयन किया।

chat bot
आपका साथी