साधुवृत्ति आश्रम में टीकाकरण, आज भी जारी रहेगा शिविर

साधुवृत्ति आश्रम में लक्ष्य से ज्यादा लोगों ने कराया वैक्सीनेशन आज भी जारी रहेगा शिविर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:32 PM (IST)
साधुवृत्ति आश्रम में टीकाकरण, आज भी जारी रहेगा शिविर
साधुवृत्ति आश्रम में टीकाकरण, आज भी जारी रहेगा शिविर

बागपत, जेएनएन : 18 प्लस आयु वर्ग में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जगह-जगह शिविर लगाकर टीकाकरण कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से शहर के साधुवृत्ति आश्रम में शिविर लगाया गया, जहां लक्ष्य से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया।

शिविर के संयोजक डा. योगेश जिदल ने बताया कि शिविर में वैक्सीनेशन लगाने को लेकर लोगों में उत्साह रहा। इस दौरान 200 लोगों का टीकाकारण कराने का लक्ष्य रखा गया था, मगर अधिक लोगों के शिविर में पहुंचने पर 250 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई। शिविर में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक वैक्सीनेशन कराया। शिविर गुरुवार को भी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम में राहुल कुमार, संतराम गौतम, एएनएम गीता गिरी, विपिन, पप्पू शामिल रहे। शिविर को सफल बनाने मे अध्यक्ष ललित कुमार जैन, सचिव अमित कुमार जैन, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, वरिष्ठ सरंक्षक सुरेंद्र मित्तल, अंकुर जिदल, अंकुर जैन, अरविद जैन आदि का सहयोग रहा।

टीकाकरण के दौरान नहीं नियमों का पालन

चांदीनगर : स्वास्थ विभाग ने सिगौलीतगा गांव में बुधवार को कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर लगाया। टीकाकरण कराने के लिए इक्का दुक्का के अलावा अन्य लोगों ने मास्क व शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। अधिकांश लोग नियमों की अवहेलना करते दिखे। स्टाफ ने लोगों ने नियम पालन करने की अपील की, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था। संसू

कार की चपेट में गोवंश, मौत

खेकड़ा : दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर मंगलवार रात तहसील के पास एक बेसहारा गोवंश लोनी जा रही कार की चपेट में आ गया। बुरी तरह से घायल होने पर गोवंश की मौत हुई, जबकि कार का पिछला पहिया टूट गया। रात में ही सवार कार को किनारे खड़ा कर गंतव्य को चले गए। पुलिस कार चालक की तलाश में लगी है। संस

साहित्यकार का निधन

खेकड़ा : मुंडाला मोहल्ला निवासी नरेंद्र शर्मा 'गुलशन' का मंगलवार रात निधन होने से क्षेत्र में शोक छा गया। नरेंद्र शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक और प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री के सचिव भी रहे। उन्होंने दर्जन भर से अधिक साहित्यिक पुस्तक, खंड काव्य आदि भी लिखे थे। उद्यमी सुरेश अग्रवाल, शिक्षा नेता गजे सिंह दहामा, हरेंद्र सिंह आदि ने निधन पर शोक जताया है। संस

chat bot
आपका साथी