प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को कसी कमर
विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा।
बागपत, जेएनएन। विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन ने कमर कस ली। डीएम शकुंतला गौतम ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन कर मतदान कराने की सख्त हिदायत दी।
बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण में डीएम ने चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मियों को ड्यूटी का पाठ पढ़ाया और मतदान सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया है। सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, डीडीओ हुब लाल और परियोजना निदेशक विद्यानाथ शुक्ल ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर व सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधान परिषद के चुनाव कराने को नियम-कायदों की विस्तार से जानकारी दी। इन स्थानों पर होगा मतदान
-जिले के सभी छह ब्लाक बागपत, बड़ौत, पिलाना, खेकड़ा, बिनौली, छपरौली और बड़ौत नगर पालिका परिषद कार्यालय में विधान परिषद स्नातक सीट के लिए दो-दो बूथ यानी कुल 14 बूथों पर मतदान होगा। विधान परिषद की शिक्षक सीट के लिए उक्त स्थानों पर एक-एक बूथ यानी कुल सात बूथ पर मतदान होगा। प्रात: आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। ये कर सकेंगे मतदान
-विधान परिषद की स्नातक सीट के लिए बागपत जिले में कु़ल 11635 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शिक्षक सीट के लिए 2050 मतदाता अपनी वोट डाल सकेंगे। चुनाव मतपत्र से होगा। जोन और सेक्टर में बंटा जिला
-मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएम ने जिले को तीन जोन और सात सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। वहीं सात माइक्रो आब्जर्वर भी मतदान पर नजर रखेंगे। निर्दलीय उम्मीदवारों की फौज
-विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की फौज है। मेरठ खंड स्नातक सीट पर 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 27 निर्दलीय हैं। बाकी तीन उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जितेंद्र कुमार गौड़, भाजपा से दिनेश कुमार गोयल और सपा से शमशाद अली एडवोकेट हैं। वहीं, शिक्षक सीट पर 15 में ओमप्रकाश शर्मा समेत 13 उम्मीदवार निर्दलीय हैं, जबकि सपा से धर्मेंद्र कुमार और भाजपा से श्रीचंद शर्मा मैदान में हैं।