32 बेटियां अधिकारियों की कुर्सी पर बैठीं, हुक्म देकर कराया शिकायतों का निस्तारण

शुक्रवार का दिन बागपत की बेटियों के नाम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:56 PM (IST)
32 बेटियां अधिकारियों की कुर्सी पर बैठीं, हुक्म देकर कराया शिकायतों का निस्तारण
32 बेटियां अधिकारियों की कुर्सी पर बैठीं, हुक्म देकर कराया शिकायतों का निस्तारण

बागपत, जेएनएन। शुक्रवार का दिन बागपत की बेटियों के नाम रहा। मिशन शक्ति अभियान में नारी सुरक्षा एवं सम्मान, नारी स्वावलंबन का सपना साकार करने को नायिका कार्यक्रम के तहत बागपत की 32 बेटियों को एक दिन की प्रतीकात्मक अफसर बनने का मौका मिला। बेटियों के कुर्सियों पर विराजते ही अभिभावकों की आंखों में खुशी की चमक दिखीं। डीएलएड द्वितीय वर्ष छात्रा कनिका डीएम और फिजा एक दिन की सीडीओ बनीं। बेटियों ने समस्या सुनकर फरियादियों को निराकरण का आश्वासन दिया। सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के बाद सूबे की सरकार के नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने को मिशन शक्ति अभियान की सराहना में कंजूसी नहीं की। अफसर बनने का सपना साकार कर नियोजित विकास, सुरक्षा, जन सम्मान, महिला अधिकार एवं स्वावलंबन, गरीबी उन्मूलन जैसे काम कर राष्ट्र सेवा में योगदान देने का अपना लक्ष्य बयां किया..। समाज कल्याण अधिकारी बनीं इषिका गुप्ता

अमीनगर सराय निवासी इषिका गुप्ता पुत्री योगेंद्र गुप्ता गाजियाबाद के एक कालेज में बी टेक प्रथम वर्ष की छात्रा है। मिशन शक्ति अभियान के नायिका कार्यक्रम में उन्हें एक दिन की प्रतिकात्मक जिला समाज

कल्याण अधिकारी बनने का मौका मिला। जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका व जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के लिए आए चार फरियादियों की शिकायत सुन पेंशन दिलाने का भरोसा दिया। भूमिका बनीं बीएसए और नूरिन डीआइओएस

-सिसाना के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसाना कंपोजिट बागपत की कक्षा आठ की छात्रा भूमिका एक दिन

की बीएसए बनीं। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने उन्हें बेसिक शिक्षा संबंधित जानकारी देकर हौसला बढ़ाया। वहीं भूमिका ने कहा कि वह भी एक दिन बड़ी शिक्षा अधिकारी बनेगी।

वहीं, बागपत की कक्षा 12 छात्रा नूरिन जिला विद्यालय निरीक्षक बनीं है। डीआओएस रविद्र सिंह ने नूरिन को माध्यमिक शिक्षा की जानकारी दी। नूरिन ने कहा कि वह मेहनत कर आइएएस अफसर बनकर देश की सेवा करेगी। श्रेया गर्ग बनीं जिला प्रोबेशन अधिकारी

बागपत के ठाकुरद्धारा निवासी श्रेया गर्ग सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत की 12वीं की छात्रा है। उन्हें

एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाई गई। जिला प्रोबोशन अधिकारी तूलिका शर्मा, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक अनीसा, दीपिका तथा संरक्षण अधिकारी दीपांजलि से महिला कल्याण विभाग और महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। तमन्ना बनीं डीपीओ और राशि बनी ईओ

न्यू एरा इंटरनेशनल कालेज की 10वीं की छात्रा तमन्ना पुत्री संजय कुमार को एक दिन की जिला कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय ने तमन्ना को बताया कि उनका विभाग कुपोषण मिटाने के लिए काम करता है। तमन्ना ने कहा कि उनका सपना कलक्टर बनने का है ताकि वह गरीबों के लिए काम कर सके।

वहीं, बागपत की छात्रा कुमारी राशि चौहान एक दिन की बागपत नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी बनीं। अधिशासी अधिकारी ललित आर्य ने राशि चौहान को बताया कि शहर में होने वाले तमाम कार्य नगर पालिका परिषद कराती है। नगर पालिका में एक चुना हुआ बोर्ड होता है जो फैसले लेता और उसपर काम अधिकारी कर्मचारी करते हैं। वहीं बेटी राशि को अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठीं देखकर पिता सुनील चौहान के मारे खुशी के आंसू छलक आए। बेटियों का किया स्वागत

एक दिन की डीएम बनने पर कु. कनिका का डिप्टी कलक्टर राजपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका, महिला शक्ति केंद्र की अनीसा और दीपिका, रालोद नेता धीर उज्ज्वल ने उनका स्वागत किया। एक दिन की सीडीओ बनने पर फिजा को बुके देकर उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार, डीपीआरओ बनवरी सिंह, नेडा के पीओ जावेद अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता जितेंद्र प्रमुख, भाकियू नेता बिजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, जिला गन्ना अधिकारी डा. अनिल कुमार भारती समेत अनेक लोगों ने स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया है। एक गांव की दो बेटियां बनी डीएम

-पिछली बार मिशन शक्ति अभियान में एक दिन की डीएम निरौजपुर गुर्जर गांव की अप्सरा बनीं थी। अबकी बार निरौजपुर गुर्जर गांव की कनिका को एक दिन की डीएम बनने का मौका मिला है। जब अधिकारी और फरियादी चौके

-एक दिन के लिए डीएम बनीं कनिका सिंह तथा एक दिन के लिए सीडीओ बनीं फिजा को देख फरियादी ही नहीं बल्कि कई अफसर भी चौके बिना नहीं रहे। कनिका को इस तरह बैठे देख एक अफसर चौका तो

दूसरे अफसर ने बताया कि ये एक दिन की डीएम है। वहीं सीडीओ कक्ष में जैसे ही जिला गन्ना अधिकारी

अनिल कुमार भारती और उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार ने प्रवेश किया तो फिजा को सीडीओ की कुर्सी पर बैठे देख हैरान हुए लेकिन सीडीओ रंजीत सिंह ने उनसे कहा कि चौकिए मत..मिशन शक्ति अभियान के तहत फिजा आज की सीडीओ है।

----------

-बेटियों को हौसला बढ़ाने और उन्हें सफलता पाने के लिए प्रेरित करने को एक दिन की अफसर बनाई गई हैं। बागपत की कुल 32 बेटियों को अफसर बनने का मौका मिला है।

-तूलिका शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी

chat bot
आपका साथी