मिल क्रय केंद्र पर घटतौली से नाराज किसानों ने बंद कराई तौल

दाहा गांव में स्थित भैसाना मिल के ए-गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:27 PM (IST)
मिल क्रय केंद्र पर घटतौली से नाराज किसानों ने बंद कराई तौल
मिल क्रय केंद्र पर घटतौली से नाराज किसानों ने बंद कराई तौल

बागपत, जेएनएन। दाहा गांव में स्थित भैसाना मिल के ए-गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर तौल बंद कराई। नाराज किसानों ने चेतावनी दी कि अगर तौल कांटे ठीक कराकर सही तौल नहीं कराई गई तो मिल के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे। दाहा गांव में बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग के किनारे स्थित भैसाना मिल के ए-गन्ना क्रय केंद्र पर शनिवार को किसान गन्ना तौलने पहुंचे। बताया गया कि क्रय केंद्र पर तौली गई किसान सुबेराम व चरण सिंह बुग्गियों में 40-40 किग्रा का अंतर मिला। धर्मकांटे पर की गई तुलाई में सुबेराम की बुग्गी में 23.90 कुंतल वजन निकला, जबकि मिल कांटे पर 23.50 कुंतल की तौल आई। इसी तरह किसान चरणसिंह की बुग्गी के वजन में भी अंतर मिला। नाराज होकर किसानों ने तौल बंद करा दी। किसानों ने इसकी सूचना मिल अधिकारियों को दी। बाद में मिल अधिकारियों द्वारा कांटा ठीक कराने पर किसानों ने तौल शुरू कराई। किसानों का आरोप है कि गन्ना सीजन में अक्सर तौल लिपिक घटतौली करते हैं और समय पर गन्ना भी नहीं उठवाते। मिल अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते है। चेतावनी दी कि यदि दोबारा घटतौली की शिकायत मिलती है तो मिल के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर सतवीर सिंह, देवपाल राणा, नंदू, देवेंद्र, विकास राणा, भीम, सत्यप्रकाश, कालूराम, ओमवीर, रविद्र, सोनू, बिजेंद्र आदि किसान मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में भैसाना मिल के महाप्रबंधक लेखपाल सिंह का कहना है कि पहले दिन तौल शुरू कराने पर कांटे में अंतर मिल जाता है, जिसे ठीक करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी