गन्ना मंत्री करेंगे पेराई सत्र का शुभारंभ

रमाला सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ दो नवंबर को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:53 PM (IST)
गन्ना मंत्री करेंगे पेराई सत्र का शुभारंभ
गन्ना मंत्री करेंगे पेराई सत्र का शुभारंभ

बागपत, जेएनएन। रमाला सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ दो नवंबर को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग मंत्री सुरेश राणा करेंगे। मिल के प्रधान प्रबंधक डा. आरबी राम ने बताया कि शुभारंभ समारोह सुबह नौ बजे शुरू हो जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सांसद डा. सत्यपाल सिंह करेंगे। कार्यक्रम में छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह, बड़ौत विधायक केपी मलिक और बागपत विधायक योगेश धामा के साथ क्षेत्र के किसान शिरकत करेंगे। संसू पारिश्रमिक वितरण से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा

दिगंबर जैन कालेज में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की बैठक में पारिश्रमिक कार्य वितरण पर विमर्श किया गया। इस संबंध में एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। गुरुवार को कालेज परिसर में आयोजित बैठक में सुधीर जैन ने कहा कि महाविद्यालय में एक पक्ष पारिश्रमिक कार्य के वितरण को लेकर अनावश्यक रूप से प्राचार्य पर दवाब बना रहा है। विश्वविद्यालय के नियमानुसार पारिश्रमिक कार्य का वितरण सभी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में समान रूप से होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी