तहसील में दो नवंबर को होने वाली पंचायत को ज्ञापन सौंपा

बिजली व बकाया गन्ना भुगतान सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST)
तहसील में दो नवंबर को होने वाली पंचायत को ज्ञापन सौंपा
तहसील में दो नवंबर को होने वाली पंचायत को ज्ञापन सौंपा

बागपत, जेएनएन। बिजली व बकाया गन्ना भुगतान सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी गुरुवार को एसडीएम से मिले और उन्हें दो नवंबर को तहसील में होने वाली पंचायत के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

गरुवार को तहसील पहुंचे यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम लगातार किसानों का शोषण कर रहा है। किसानों से मनमाने बिल वसूले जा रहे हैं। किसानों से 24 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जा रहा है। चीनी मिल 14 दिनों गन्ना भुगतान करने के बजाए नौ महीने बाद भी किस्तों में भुगतान कर रही हैं। यूनियन ने ज्ञापन देकर एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र से ऊर्जा निगम व गन्ना समिति के अधिकारियों की उपस्थिति की मांग की गई। इस अवसर पर विश्वास चौधरी, सूबे सिंह, डा. कृष्णपाल, ओमपाल सिंह, वेदपाल पंवार एडवोकेट, सत्येंद्र खोखर, धर्मपाल सिंह, सुमेर सिंह आर्य, सुभाष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी