चेहरे से मास्क गायब, हाथों को साफ करना भूले लोग

बागपत जेएनएन। कोरोना मुक्त बागपत की राह पर लापरवाही की वजह से परेशानी पैदा हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:54 PM (IST)
चेहरे से मास्क गायब, हाथों को साफ करना भूले लोग
चेहरे से मास्क गायब, हाथों को साफ करना भूले लोग

बागपत, जेएनएन। कोरोना मुक्त बागपत की राह पर लापरवाही की वजह से परेशानी पैदा हो रही है। लापरवाह लोग जिले की फिजा में फिर से कोरोना का जहर घोलने का काम कर रहे है। महामारी के इस माहौल में लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है। हाथों को भी साबुन या सैनिटाइजर से साफ नहीं कर रहे। यह ही वजह है कि वायरस का फिर विस्फोट न हो जाए। पहली लहर के बाद भी लोगों ने ऐसे ही लापरवाही बरतनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद तीसरी लहर आई थी।

जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी बरकरार है। वायरस अभी लोगों के बीच में है। एक-दो लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं। अब प्रकोप कम हुआ, उससे तेजी के साथ लापरवाही बढ़ी है। चेहरों से मास्क गायब होते जा रहे हैं। बिना मास्क के गली, मोहल्ले और बाजारों में लोग घूम रहे है। दुकानों पर स्लोगन तो लिखा बिना मास्क के सामान नहीं देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सभी जगह इसी तरह की लापरवाही बरती जा रही है। सड़क से लेकर घरों तक में इस तरह का माहौल बनता जा रहा है। लापरवाही बरतने वालों को कोई जागरूक नहीं कर रहा है। बागपत जनपद कोरोना मुक्त होने की ओर है, लेकिन कुछ लापरवाह लोग रोड़ा बन रहे है। संक्रमित होकर आंकड़ा बढ़वाते जा रहे है। सीएमओ डा. आरके टंडन ने कहा कि लोगों को जागरूक होकर इस जंग में डटे रहना है। लापरवाही से जंग हर जाएंगे। जब तक जड़ से ही वायरस खत्म नहीं हो जाता है तब तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है।

chat bot
आपका साथी