मंत्रा एप बनाएगा एएनएम के कार्यो को आसान: सीएमओ

बागपत जेएनएन। सीएमओ कार्यालय में सभी प्रसव सेंटरों के महिला डाक्टर एएनएम और अन्य कर्मचारिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:54 PM (IST)
मंत्रा एप बनाएगा एएनएम के कार्यो को आसान: सीएमओ
मंत्रा एप बनाएगा एएनएम के कार्यो को आसान: सीएमओ

बागपत, जेएनएन। सीएमओ कार्यालय में सभी प्रसव सेंटरों के महिला डाक्टर, एएनएम और अन्य कर्मचारियों की बैठक सीएमओ की अध्यक्षता में हुई। उन्हें बताया कि शासन से मंत्रा एप लांच किया गया है। इस एप पर जच्चा-बच्चा का रिकार्ड अपलोड होगा। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि शासन से मां नवजात ट्रेकिग यानी मंत्रा एप लांच किया है। इस एप का इतना फायदा होगा कि विभाग पेपर लेस वर्क की ओर बढ़ेगा। एएनएम का कार्य भी कम होंगे। प्रसव सेंटर पर गर्भवती महिला के भर्ती होने, नवजात के जन्म लेने, रेफर करने तक को तुरंत ही अपलोड किया जाएगा। एप पर डाटा अपलोड को जाएगा तो कार्य आसान हो जाएगा। किसी महिला का नाम खोजना पड़ा तो वो सैकड़ों में पता लगा लिया जाएगा। अभी तक एप पर अपलोड करने का काम शुरू हो गया है, लेकिन फरवरी मार्ग से यह पूरी तरह लागू हो जाएगा। सभी अभी से इसकी आदत डाल लेंगे। एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह ने भी विभिन्न जानकारियां दी। सभी प्रसव सेंटर, सीएचसी और जिला अस्पताल से महिला चिकित्सक, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सेना झंडा दिवस पर पूर्व सैनिकों की सुनी समस्याएं

बागपत, जेएनएन। जिला भूतपूर्व सैनिक समिति ने मंगलवार को जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय पर सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। बोर्ड के आफिसर इंचार्ज मेज संजय श्रीवास्तव ने पूर्व सैनिकों को कंबल वितरित किए।

समिति को पैटरन मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। इस पद पर पुष्पेंद्र ढाका को नियुक्त किया गया है। सर्व सम्मति से उनका चुनाव हुआ। उनको शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष रिसालदार मेजर शीशपाल सिंह ने कैंटीन, ईसीएचएस पालीक्लीनिक के बारे में जानकारी दी। पूर्व सैनिकों की समस्या भी सुनी। एडवोकेट चरण सिंह खोखर, राकेश आर्य, ब्रजपाल सिंह, रमेश चंद्र, लच्छीराम, सतवीर सिंह, हरपाल सिंह, भीम सिंह, ईश्वर सिंह, वीरपाल राठी आदि मौजूद रहे। वहीं अमीनगर सराय कस्बे में स्थित आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या इंचार्ज अनिता जैन ने देश के वीर बहादुर जवानों के शौर्य व बलिदान के बारे में छात्राओं को बताया। उनके व उनके परिवार की मदद के लिए तन, मन और धन से आगे आने की प्रेरणा दी। संचालन दिनेश जैन ने किया। इस अवसर पर कमलेश देवी, अनिता शर्मा, पूनम पालीवाल, निरुपमा त्यागी, नूतन, अन्नू कौशिक, राखी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी