जेवी कालेज में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया

जेवी कालेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:12 PM (IST)
जेवी कालेज में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया
जेवी कालेज में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया

बागपत, जेएनएन। जेवी कालेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आयुषी ने भाषण के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता पर कुमारी प्रीति ने कविता और स्वाति ने एक गीत प्रस्तुत किया। बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष की अनमता, अंजलि, दीपिका, प्रीति, ईशा, इकरा आदि छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से मत-जागरूकता का संदेश दिया। नोडल अधिकारी छवि श्रीवास्तव ने मतदाता संकल्प पर शपथ दिलाई। सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने मतदाता पर गीत प्रस्तुत कर मंत्र मुक्त कर दिया। डीएम राजकमल यादव ने छात्र-छात्राओं को मतदान की उपयोगिता बताते हुए कालेज स्तर पर पांच छात्र प्रतिनिधि की टीम गठित करने को कहा और साथ ही मतदान को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विभिन्न पोर्टल के नाम भी बताएं और मतदान के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया। प्राचार्य डाक्टर जय कुमार सरोहा ने छात्रों को मतदान की महत्ता बताई। इस दौरान प्रबंध समिति के सचिव योगेंद्र सोलंकी, एसडीएम सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं स्वीप नोडल अधिकारी अनुज नेहरा, मतदाता साक्षरता क्लब की संयोजिका व नोडल अधिकारी डाक्टर साधना तोमर, श्योदान सिंह, डाक्टर विनय कुमार, अंतरिक्ष कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रेखा सिंह, डाक्टर विनय कुमार, विपिन चौरसिया, डाक्टर अनुपम तिवारी, डाक्टर प्रशांत यादव चौधरी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में खूब खेले दिव्यांग बच्चे

बीआरसी बड़ौली पर बुधवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेलों का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में नीबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में आरजू मानसिक दिव्यांग छात्रा प्राथमिक विद्यालय नवीन बराल ने पहला, स्नेहा लो विजन छात्रा कंपोजिट विद्यालय बड़ौली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में पायल प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर खेड़ी ने पहला, जिसाना प्राथमिक विद्यालय नवीन बराल ने दूसरा व लाइवा प्राथमिक विद्यालय शिशु शिक्षालय नगर क्षेत्र बड़ौत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीईओ सतीश कुमार शर्मा व बीईओ छपरौली सूरज कुमार ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। समेकित शिक्षा के जिला समंवयक राजपाल सिंह जैंथ, जिला व्यायाम शिक्षक सुनील वशिष्ठ, बिजेंद्र सिंह, राजीव तोमर, अब्दुल रहीम, राजीव दांगी, सीमा, लोकेश, प्रदीप कुमार, परवेज आलम, विकास कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी