मेड इन इंडिया नहीं मेक इन इंडिया होना चाहिए: अनिल

नगर स्थित वैदिक मॉर्डन कालेज में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्टार्टअप उदय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री (हरियाणा व दिल्ली) अनिल व पश्चिमी उत्तर प्रदेश (ब्रज व मेरठ) के प्रांत संयोजक कमलजीत ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वदेशी मेड इन इंडिया नहीं बल्कि मेक इन इंडिया होना चाहिए। सामाजिक समस्याओं का नवाचार के माध्यम से समाधान करते हुए नए रोजगार खड़े करना यह स्वदेशी स्टार्टअप का एक कार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:12 PM (IST)
मेड इन इंडिया नहीं मेक इन इंडिया होना चाहिए: अनिल
मेड इन इंडिया नहीं मेक इन इंडिया होना चाहिए: अनिल

बागपत, जेएनएन। नगर स्थित वैदिक मॉर्डन कालेज में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्टार्टअप उदय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्रीय संगठन मंत्री (हरियाणा व दिल्ली) अनिल व पश्चिमी उत्तर प्रदेश (ब्रज व मेरठ) के प्रांत संयोजक कमलजीत ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वदेशी मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि मेक इन इंडिया होना चाहिए। सामाजिक समस्याओं का नवाचार के माध्यम से समाधान करते हुए नए रोजगार खड़े करना यह स्वदेशी स्टार्टअप का एक कार्य है। युवा पीढ़ी में स्वयं अभिमान बनाए रखने के लिए उद्यमिता विकास की भावना पैदा करने की आवश्यकता है। रोजगार देने वाले बने न कि मांगने वाले।

अनिल लुहारी ने कहा कि आज स्वदेशी समय की आवश्यकता है स्वदेशी जागरण मंच इस साल मुख्य रूप से परिवार पर्यावरण रोजगार विषय पर कार्य पर करेगा। राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी प्रमुखता से मनाया जाएगाइस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संदीप बड़ौली, सह संयोजक अरविद कुमार भोला, रिकू, निर्देाष डा. देवेंद्र सिंह सोलंकी, डा. कृपाल सिंह, डा. हरेंद्र मलिक, डा. महेश कुमार मुछाल, डा. अमित राणा, चौधरी राजवीर सिंह, प्रधानाचार्या रेनू आर्य, प्रधानाचार्या आइटीआइ संजीव तालियान, डा. शशिकांत शर्मा, सुनील, विकास शर्मा, उदयवीर, कपिल, अमरदीप, आशु, विक्रांत, प्रशांत, परमजीत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी