अधिवक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण : हरिशंकर सिंह

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य एडवोकेट हरिशंकर सिंह बागपत पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:32 PM (IST)
अधिवक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण : हरिशंकर सिंह
अधिवक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण : हरिशंकर सिंह

बागपत, जेएनएन। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य एडवोकेट हरिशंकर सिंह सोमवार को बागपत में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। अधिवक्ताओं ने आयोजित समारोह में उनको पगड़ी पहनाकर व सम्राट मिहिर भोज का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेंद्र खोखर व महामंत्री महेंद्र कुमार बंसल ने अधिवक्ताओं की समस्याओं से उनको अवगत कराया। महामंत्री महेंद्र बंसल ने बताया कि अधिवक्ताओं का मेडिकल क्लेम, कोरोना के समय की धनराशि, चेंबर व पुस्तकालय की धनराशि जल्द उपलब्ध कराने की मांग की। पूर्व चेयरमैन एडवोकेट हरिशंकर सिंह ने समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडवोकेट इंद्रपाल गुर्जर, अनुज प्रधान, राजेन्द्र तोमर, अश्वनी पंवार, योगेन्द्र शर्मा, आजाद धामा, नरेंद्र पंवार, कपिल गुर्जर, संजय पंवार, विक्की, संदीप चौहान, पूजा रानी, नफीस, मोहित शर्मा, इमरान, अरुणकांत, मुनेंद्र राणा, सोदानपाल, रणवीर चौधरी, सुबोध बंसल, सुनील, हरीश, रोहित बंसल, विकास पंवार, मुन्ना खान, डौली ढाका आदि मौजूद रहे। वकीलों ने दिया समर्थन

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के मद्देनजर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सोमवार को हड़ताल पर रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सतेंद्र खोखर का कहना है कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूर्णत: विरत रहे। तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दिया जाएगा। श्री भक्तमाल कथा के शुभारंभ पर कलशयात्रा

सोमवार को दोघट कस्बे की पट्टी खोखरान में सोमवार को प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर के परिसर पर तीन दिवसीय श्री भक्त माल कथा आयोजन किया गया।

कथा वाचक पंकज कात्यान ने श्री भक्त कथा में भक्त प्रह्लाद, भक्त सुदामा की जीवन लीला विस्तार पूर्वक सुनाई। इससे पूर्व कस्बे की महिलाओं ने कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। कथा के सम्पन्न होने पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित बलराम, पंडित मोनू शर्मा, अरविद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी