टूटी नींद, चार गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर

सीएचसी के अंतर्गत कई गांव में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:34 PM (IST)
टूटी नींद, चार गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर
टूटी नींद, चार गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर

बागपत, जेएनएन। सीएचसी के अंतर्गत कई गांव में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था। ग्रामीण सीएचसी स्टाफ से फोन पर वार्ता कर शिविर व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने की मांग कर रहे थे। कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। काफी प्रयास के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की। लहचौड़ा, सिगौली तगा, रटौल, हरचंदपुर, बदंपुर व बसी में मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही थी। ग्रामीणों की शिकायत व समस्याओं पर दैनिक

जागरण ने सोमवार के अंक में गांवों में फैल रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग बना अंजान नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही सीएचसी स्टाफ की कुंभकर्णी नींद टूटी। चंद घंटों बाद रटौल, सिगौली तगा, लहचौड़ा व बसी गांव में शिविर लगाए। चार शिविर में 52 कर्मचारियों की ड्यूटी रही। रटौल में डा. मीना की टीम ने 90 मरीजों की जांच की बुखार से ग्रस्त मिले 12 मरीजों के खून की स्लाइड बनाई। लहचौड़ा में डा. मनीष की टीम ने 52 मरीजों को जांचा। बुखार से ग्रस्त सात मरीजों के खून की स्लाइड, बसी में डा. सतीश ने टीम संग 42 मरीजों को देखा। बुखार से ग्रस्त आठ मरीजों का खून जांच के लिए भेजा। इसके अलावा डा. आमिर की टीम ने सिगौलीतगा में 47 मरीजों की जांच कर आठ का खून जांच को भेजा। चारों शिविर में 231 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की। साथ ही विभाग ने गांव में मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव कराते हुए लोगों को सफाई रखने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी