डाक्टरों और इंजीनियरों को लौटानी होगी कि सान सम्मान निधि

यदि किसी डाक्टर-इंजीनियर और आयकर दाता ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया है तो तत्काल लौटा दें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:33 PM (IST)
डाक्टरों और इंजीनियरों को लौटानी होगी कि सान सम्मान निधि
डाक्टरों और इंजीनियरों को लौटानी होगी कि सान सम्मान निधि

बागपत, जेएनएन। यदि किसी डाक्टर-इंजीनियर और आयकर दाता ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया है तो तत्काल लौटा दें, वरना कार्रवाई होगी। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने वाले सैकड़ों किसान ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।

कृषि उप निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों में 15 फीसदी का सत्यापन कराने में 300 लाभार्थी आयकर दाता मिले। शत-प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन हो जाए तो किसान सम्मान निधि लेने वालों में दो हजार से ज्यादा आयकर दाता मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पति-पत्नी दोनों में किसी एक को लाभ मिलेगा। प‌रू्व एवं वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष,

सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को छोड़कर अन्य कर्मचारी-अधिकारी 10 हजार रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले, डाक्टर, इंजीनियर व वकील, सीए किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते। यदि इनमें किसी ने लाभ लिया हो तो तत्काल पैसा लौटाने पर कार्रवाई नहीं होगी।

खुद पैसा नहीं लौटाया तो सख्त कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहिए। उप निदेशक ने बताया कि दो हजार किसानों का डाटा लंबित है, लेकिन इनमें अधिकांश किसान मौके पर नहीं मिल रहे। कुछ ऐसे किसान हैं जिन्होंनें डबल आवेदन किया था।

बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना से पात्र किसान को साल में तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जाते हैं। खाद्य सामग्री लेकर गाजीपुर बार्डर रवाना हुए किसान

भाकियू कार्यकर्ता सतेंद्र रमाला के नेतृत्व में रविवार को खाद्य सामग्री लेकर दर्जनों किसान गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हो गए। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि वापस लेने पर जोर दिया। गाजीपुर बार्डर जाने वालों में चौधरी सुदेश, सत्यवीर सिंह, किरणपाल, कालूराम, चंद्रवीर, अनिल, सोमपाल आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी