धूमधाम से मनाई संत रविदास की जयंती

शनिवार को शिरोमणि संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:55 PM (IST)
धूमधाम से मनाई संत रविदास की जयंती
धूमधाम से मनाई संत रविदास की जयंती

बागपत, जेएनएन। शनिवार को शिरोमणि संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भंडारे व भजन और कीर्तन का आयोजन किया गया।

शहर के सिसाना रोड पर संत रविदास मंदिर में जयंती के मौके पर हवन, पूजन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। संत रविदास के संदेश को जीवन में उतारे और पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया। अमरजीत, नरेश, पंकज, अशोक कश्यप, ओमपाल सिंह, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। अंबेडकर सेवा समिति के कार्यालय इंद्रा कालोनी निवाड़ा में संत रविदास की जयंती मनाई। संस्था अध्यक्ष रीना सहरावत ने कहा मानवता के प्रचारक भेदभाव पाखंडवाद के खिलाफ खिलाफ संघर्ष किया। वहीं, बागपत में सपा कार्यालय पर डा. शालिनी राकेश, राजू आदि ने संत रविदास की जयंती मनाई। प्रियंका, ईश्वर, देव मेहरा, महावीर मेहरा, रोहित, मनोज, पायल, रामपाल, सूरज, उज्जवल, राजकुमार, नीरज मौजूद रहे। शहीद दिवस पर याद किए चंद्र शेखर आजाद

महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में महान क्रांतिकारी चंद्र शेखर आजाद का शहीद दिवस मनाया गया। मनोज आर्य ने कहा कि शहीद चंद्र शेखर आजाद के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए। सपना शर्मा, सविता शर्मा, प्रियांशी, स्नेहा, शिवानी, हिमांशी, वंदना, तनिष्का, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे। संत रविदास की जयंती व बलिदान दिवस मनाया

रटौल ढिकोली मार्ग पर बडागांव मोड के समीप खैला के तेजस इस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिग महाविद्यालय मे चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को शहीद दिवस के रूप मे मनाया। वहीं संत रविदास जयंती पर भी संगोष्ठी हुई। प्रबंधक विपिन कुमार ने कहा कि सभी को चन्द्रशेखर आजाद व संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जीवन सदैव हमें स्वतंत्रता, समानता व भाइचारे की शिक्षा देता है।

अजित यादव, हिमाशू, शोभा, मोहित, विवेक व मनीष आदि ने सहयोग किया। उधर खेकड़ा के विजयनगर मोहल्ल स्थित संत रविदास मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन चला। सभी ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुनील, अनुज धीरयान, रतन सिंह, शुभम, प्रदीप, रामलाल, सुदेश, बिटटू, दीपक, संजीव, जगपाल, अशोक, गोविद, सागर, अंकित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी