सीबीएसई की जिला समंवयक की बेटी आनंदा जौहर रहीं टापर

बागपत जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अच्छे अंकों के साथ उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:23 AM (IST)
सीबीएसई की जिला समंवयक की बेटी आनंदा जौहर रहीं टापर
सीबीएसई की जिला समंवयक की बेटी आनंदा जौहर रहीं टापर

बागपत, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को अध्यापक और अभिभावकों ने मिठाइयां खिलाकर खुशी मनाई। जौहर स्कूल दिल्ली-सहारनपुर, बड़ौत की छात्रा आनंदा जौहर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ टापर रही है। आनंदा जौहर सीबीएसई बोर्ड की जिला समंवयक रचना जौहर की बेटी है। सीबीएसई कक्षा 12 के अलावा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कक्षा 10 और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इनके बाद मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जौहर स्कूल की आनंदा जौहर 99.50 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रही है। स्कूल की प्रधानाचार्या रचना जौहर ने बताया कि स्कूल में 42 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें से सभी उत्तीर्ण हो गए हैं। लार्ड महावीरा एकेडमी के प्रधानाचार्य विक्रम दांगी ने बताया कि स्कूल में पंजीकृत 65 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो गए हैं। वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रणबीर सिंह ने बताया कि पंजीकृत 128 छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं। जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शरण शर्मा ने बताया कि 112 पंजीकृत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो गए हैं। स्कूल में मिठाइयां बांटकर छात्र-छात्राओं ने खुशी मनाई। अभिभावक भी स्कूल में पहुंचे। सेंट आरवी कांवेंट स्कूल की सुहानी जैन 98.60 प्रतिशत, लार्ड महावीरा एकेडमी की वंशिका चौहान 95 प्रतिशत, वनस्थली पब्लिक स्कूल की शगुन वेदवान ने 99.20 प्रतिशत, जेपी पब्लिक स्कूल की श्रेया चौधरी 98.60 प्रतिशत, ग्रोवैल स्कूल की यशस्वी जैन 97.20 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल में टाप पर रही है। इन स्कूलों में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल में मिठाइयां खिलाई गई। घर पर भी अभिभावकों ने खुशी मनाई। छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने का श्रेय अध्यापक और अभिभावकों को दिया है।

chat bot
आपका साथी