दूसरे दिन भी नटखट नंदगोपाल के लिए रखे उपवास

जिले में दूसरे दिन भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:11 AM (IST)
दूसरे दिन भी नटखट नंदगोपाल के लिए रखे उपवास
दूसरे दिन भी नटखट नंदगोपाल के लिए रखे उपवास

बागपत, जेएनएन। जिले में दूसरे दिन भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कन्हैया के रूप में बच्चों ने घरों ने जमकर उधम मचाया। सिर पर मोर पंख मुकुट और हाथों में बंसी लेकर बच्चों साक्षात श्रीकृष्णा के बाल रूप लग रहे थे। आज के दिन माताओं ने यशोदा का पूरा किरदार निभाया। बच्चों के पसंद के व्यंजन तैयार किए। यहां तक की घरों में माखन की भी व्यवस्था कराई गई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर घरों में पहले की तैयारियां शुरू कर दी जाती है। बच्चे भी श्रीकृष्ण के रंग में रंग जाते है। अलग-अलग तरह की पोशाक पहनकर भगवान की तरह लीलाएं घर में शुरू कर देते है। ऐसे ही नजारे घरों में देखने को मिल रहा है। वहीं लड़कियों में राधा रानी बनने का उमंग रही। त्योहार को लेकर माताओं ने घरों में व्यंजन के साथ अलग-अलग तरह की मिठाईयां भी बनाई। उपवास रखकर कन्हैया की आराधना की। घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामनाएं की। देर रात्रि में पूजा करने के बाद अपने उपवास खोले। बाजारों में भी फल और अन्य सामान खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी।

chat bot
आपका साथी