मुठभेड़ में पकड़े बदमाशों का चालान, भेजे जेल

पूर्वी यमुना नहर पटरी पर सैदपुर-बसी मार्ग पर मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशो को पकड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:53 PM (IST)
मुठभेड़ में पकड़े  बदमाशों का चालान, भेजे जेल
मुठभेड़ में पकड़े बदमाशों का चालान, भेजे जेल

बागपत, जेएनएन। पूर्वी यमुना नहर पटरी पर सैदपुर-बसी मार्ग पर मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित रटौल निवासी कासिम पुत्र हकीकत, गुल्लू पुत्र इसरार, अमजद पुत्र एजाज, नदीम पुत्र आलम व रियासत पुत्र लियाकत हैं। नदीम गाजियाबाद के विजयनगर थाने से लूट व गैंगस्टर में जेल जा चुका है, जबकि रियायत खेकड़ा कोतवाली से जेल भेजा गया था। पूछताछ में बदमाशों ने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। संबंधित मुकदमे की धाराओं में पुलिस ने बदमाशों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर रवेंद्र कुमार ने बदमाशों का चालान करने की पुष्टि की। दूसरी शादी कर महिला को घर से निकाला

क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मंगलवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि कई साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। पति शराब पीता है और विरोध करने पर आए दिन मारपीट करता था। अब दूसरी शादी भी कर ली है।

पता लगने पर विरोध किया तो सोमवार रात को पति ने बेरहमी से मारपीट की। विरोध पर जान से मारने का प्रयास भी किया। मंगलवार सुबह पति खेत से वापस लौटा और मारपीट कर उसे घर से खदेड़ दिया। आरोप है कि दूसरी महिला को घर लाने के लिए पति ने उसे घर से निकाला है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। बाइक सवार जख्मी

फखरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार सामने से आ रही कार से बचने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक सड़क पर होकर गिर गई। इससे बाइक सवार सोनू घायल हुआ। राहगीरों ने घायल का इलाज कराया। गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज को शाहदरा के जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी