अंत्योदय कार्डधारकों को बांटे आयुष्मान गोल्डन कार्ड

कलक्ट्रेट लोकमंच पर सोमवार को आयुष्मान भारत के तीन वर्ष पूरे होने पर अंत्योदय कार्ड वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर विधायक ने लोगों से योजना का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान िकया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:15 PM (IST)
अंत्योदय कार्डधारकों को बांटे आयुष्मान गोल्डन कार्ड
अंत्योदय कार्डधारकों को बांटे आयुष्मान गोल्डन कार्ड

बागपत, जेएनएन। कलक्ट्रेट लोकमंच पर सोमवार को आयुष्मान भारत के तीन वर्ष पूरे होने पर अंत्योदय कार्ड वितरण समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि बड़ौत विधानसभा के भाजपा विधायक केपी मलिक ने सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना की सराहना करते हुए लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक केपी मलिक और डीएम राजकमल यादव ने किया। डीएम राजकमल यादव ने बताया कि अभियान के माध्यम से जनपद के 7,483 अंत्योदय श्रेणी परिवारों को योजनांतर्गत लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया हैं। 65 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले डा. सत्येंद्र प्रकाश शर्मा, डा. ताहिर, डा. सतीश कुमार, डा. रामकुमार शर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह ने किया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 11 देवी स्वरूपी कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें उपहार वितरित किए गए। मानसिक स्वास्थ्य दिवस भी मनाया गया, लोगों को जानकारी दी गई। सीडीओ रंजीत सिंह, सीएमओ डा. दिनेश कुमार, डा.विभाष राजपूत, डा. अजेंद्र मलिक, डा. कपिल सरोहा, तुलिका शर्मा, दीपांजलि, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह, अभिषेक व जतिन चौहान आदि मौजूद रहे।

-----------

प्रतियोगिता में रेशमा रहीं प्रथम

उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन सुल्तानपुर हटाना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में रेशमा प्रथम, कशिश द्वितीय और अंशु कुमारी तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के सहायक अध्यापक अशोक अंतिल द्वारा बालिकाओं को स्वावलंबन, निडरता से रहने एवं अपना बचाव करने की जानकारी दी गई। नीतू अग्रवाल, ममता शर्मा, पारुल, निधि मलिक, शबाना प्रवीण चौधरी, ऊष्मा रानी, ज्ञानचंद, सुरेश कुमार एवं वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

---------

बालिकाओं की शिक्षा

प्राथमिकता पर हो

संवाद सूत्र, अग्रवाल मंडी टटीरी: विश्व बालिका दिवस पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से पांच निर्धन छात्राओं को कक्षा नौ की पुस्तकें प्रदान की गईं। समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की बालिकाओं की शिक्षा प्राथमिकता पर होनी चाहिए। अध्यक्ष दीपक गोयल, पंकज गुप्ता, अतुल जिदल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी