अंतरविश्वविद्यालय समागम में टीमों ने दिखाई प्रतिभा

आज होगा समापन, चौ. चरण ¨सह विवि के वीसी होंगे मुख्य अतिथि। प्राचार्य ने प्रतिभागियों से कहा, उत्तम चरित्र धारण करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:10 AM (IST)
अंतरविश्वविद्यालय समागम में टीमों ने दिखाई प्रतिभा
अंतरविश्वविद्यालय समागम में टीमों ने दिखाई प्रतिभा

बड़ौत : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के अंतर विश्वविद्यालय समागम कार्यक्रम के दूसरे दिन दिगंबर जैन महाविद्यालय में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आईं टीमों ने चुनौती पेश की। ध्वज शिष्टाचार के बाद डेढ़ दर्जन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सोमवार को टीमों ने तंबू निर्माण, गजट बनाना, रस्सियों का मचान, टावर, विभिन्न प्रकार के द्वार, लाठी और बांस की सहायता से कलाकृतियों का निर्माण किया। देर शाम कैंप फायर में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रमों पर उम्दा प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र ¨सह ने स्काउट-गाइड का महत्व बताया और प्रतिभागियों से उत्तम चरित्र को धारण करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि कालेज सचिव डीके जैन तथा विशिष्ठ अतिथियों में प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राजेंद्र ¨सह हंसपाल व सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर पूनम संधू रहे। संचालन डा. किरण गर्ग एवं मयंक शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में डा. महेश कुमार मुछाल, डा. सुभाष, डा. धर्मेंद्र एवं डा. तरुण शामिल रहे। डॉ. कीर्ति शर्मा, डॉ. सुनीता, डा. दीपक जैन, डॉ. विनोद कश्यप, नीरज, सचिन, विपिन आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी