चार मिलों से गन्ना इंडेंट जारी, मलकपुर मिल में फंसा पेंच

दो नवंबर को नये पेराई सत्र शुरू करने को सहकारी चीनी मिल बागपत के प्रबंध तंत्र ने इंडेट जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:47 PM (IST)
चार मिलों से गन्ना इंडेंट जारी, मलकपुर मिल में फंसा पेंच
चार मिलों से गन्ना इंडेंट जारी, मलकपुर मिल में फंसा पेंच

बागपत, जेएनएन। दो नवंबर को नये पेराई सत्र शुरू करने को सहकारी चीनी मिल बागपत के प्रबंध तंत्र ने 500 कुंतल गन्ना इंडेंट जारी कर दिया है। डीसीओ डा. अनिल कुमार भारती ने बताया कि मोदीनगर, ब्रजनाथपुर और किनौनी चीनी मिलों ने

बागपत के किसानों से गन्ना खरीदने को गन्ना इंडेंट जारी किया है।

बागपत तथा रमाला चीनी मिल दो नवंबर को चलेंगी, लेकिन मलकपुर चीनी मिल की मशीन का गियर बॉक्स खराब होने से पांच नवंबर से पहले गन्ना पेराई शुभारंभ होना मुश्किल है। मलकपुर चीनी मिल पर 223 करोड़, बागपत मिल पर 29 करोड़ और रमाला मिल पर 68 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है।

chat bot
आपका साथी